शरद पवार के घर पर हमले का निषेध
अमरावती/दि.9 – राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार के मुंबई स्थित निवास स्थान सिल्वर ओक पर श्ाुक्रवार को कुछ समाजकंठकों ने हमला किया. इसपर राष्ट्रवादी ग्रामीण कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को तीव्र निषेध किया गया.
जिलाध्यक्ष सुनील वर्हाडे की अध्यक्षता में राष्ट्रवादी कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक लेकर शरद पवार के घर पर कुछ समाजकंठकों ने हमला किया. यह बात काफी निंदनीय है. इसका राष्ट्रवादी ग्रामीण कांग्रेस की ओर से तीव्र निषेध कर इस घटना के पीछे किसका हाथ है, इसकी खोज पुलिस व्दारा कर कडी कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग राष्ट्रवादी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील वर्हाडे, नाना बोंडे, अनिल ठाकरे, अजिज पटेल, विजय काले, भास्कर ठाकरे, नितीन ढोके, राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष संगिता ठाकरे, डॉ.गणेश खारकर, शरद देवरणकर आदि ने की. रविवार 10 अप्रैल को शरद पवार अमरावती दौरे पर है. शुक्रवार को हुई घटना को देखते हुए पुलिस प्रशासन पवार की सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान रखे, ऐसा पत्र पुलिस प्रशासन को दिया जाएगा, ऐसी जानकारी राष्ट्रवादी के जिलाध्यक्ष सुनील वर्हाडे ने दी.