अमरावती

गुरव समाज के पुजारी पर जानलेवा हमले का निषेध

शैव गुरव हितकारिणी मंडल ने निवासी उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.23 – हिंगोली जिले के घोटा स्थित तुलजाभवानी संस्था के पुजार गजानन जगताप गुरव समाज के थे. उन्होेंने संस्था के पदाधिकारियों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी. उस्मानाबाद के जिले के सभी ओर खंडोबा देवस्थान के पुजारी गुरव समाज के है, उनपर जानलेवा हमला किया गया. गुरव समाज के पुजारियों की हो रही प्रताडना का निषेध व्यक्त करते हुए कल गुरुवार को शैव गुरव हितकारिणी मंडल ने प्रभारी निवासी उपजिलाधिकारी विवेक घोडके को ज्ञापन सौंपा.
अखिल गुरव समाज संगठन व्दारा राज्य के सभी जिलाधिकारी को एकसाथ गुरुवार के दिन ज्ञापन सौंपा गया. कुछ दिन पूर्व पुजारी गजानन जगताप ने आत्महत्या की. इस मामले से जुडे आरोपियों को पुलिस ने अब तक गिरफ्तार नहीं किया. उस्मानाबाद के मामले में पुजारी पर कातिलाना हमला कर समाज विघातक लोगों व्दारा शहर की शांति भंग करने का प्रयास किया जा रहा है, ऐसी मांग को लेकर उचित कार्रवाई कर कडी से कडी सजा देने की मांग की गई. ज्ञापन सौंपते समय शैव गुरव हितकारिणी मंडल के अध्यक्ष शरद देवरनकर, सचिव दिलीप बेलबागकर, उपाध्यक्ष गोपाल चिखलकर, कोषाध्यक्ष जयंत पुसदकर, प्रवीण शेगोकार, संजीवनी मारोटकर, वैषाली आरोकर, शरद पुसदकर, डॉ. संजय कथलकर, अशोक कुलकर्णी, धनंजय धाकतोड, गजानन सोनटक्के, डॉ. आर बालापुरे, राजेश पुसदकर, बाल वानखडे, महेश कथलकर, आदेश तांबसकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button