अमरावती

समय पर परीक्षा रद्द करने की घोषणा का जताया निषेध

भारतीय विद्यार्थी मोर्चा ने सौंपा जिलाधिकारी को निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२५ – स्वास्थ्य विभाग गट क व ड परीक्षा ऐन समय पर रद्द किए जाने के निर्णय का भारतीय विद्यार्थी मोर्चा ने निषेध व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि स्वास्थ्य विभाग व्दारा 25,26 सितंबर को परीक्षा लेने की घोषणा की गई थी. जिसमें विद्यार्थियों को चार दिन पहले प्रवेश पत्र दिए गए और उन्हें परीक्षा के लिए 400 से 600 किमी दूरी पर सेंटर दिए गए. विद्यार्थियों को दिए गए प्रवेशपत्र में भी अनेको त्रुटियां थी.
परीक्षा के लिए विद्यार्थी जब सेंटर पर पहुंचे तब परीक्षा रद्द कर दी गई. जिसमें विद्यार्थियों को रास्तों पर ही रात बितानी पडी जिसका निषेध भारतीय विद्यार्थी मोर्चा व्दारा किया गया और जिलाधिकारी को निवेदन सौंपा गया. इस समय सुनील डोंगरदिवे, सचिन मोहोड, माधुरी भंडारे, रेणुका कटकतलवारे, सोनल ढोकणे, परमिता ढोकणे, आनंद ढोकणे, राजेंद्र भंडारे, छत्रपति कटकतलवारे, राहुल मोहोड, दिक्षा सोनोने, विशाल डोेंगरे, प्रफुल अंबादे, निलाचंद अंबादे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button