अमरावती / प्रतिनिधि दि.४ – बीते अनेक दिनों से गैस दरवृद्धि से आम नागरिकों की कमर टूट चुकी है. सिलेंडर गैस के बगैर मरणासन्नवस्था में है. मृतप्राय सिलेंडरों का अंतिम संस्कार करते हुए गैस दरवृद्धि का निषेध जिजाउ ब्रिगेड संगठन की ओर से किया गया और जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया कि गैस दरवृद्धि से आम नागरिकों का बजट पूरी तरह से बिगड गया है. सिलेंडर गैस के बगैर मृत अवस्था में नजर आ रहे है. गैस दर वृद्धि के खिलाफ जिजाउ ब्रिगेड संगठन की ओर से आंदोलन भी किया जाने वाला था. लेकिन अमरावती में कोरोना के बढते प्रकोप को देखते हुए घर से बाहर निकलना व महिलाओं का एकसाथ आना संभव नहीं था. इसीलिए सिलेंडर का अंतिम संस्कार कर जिजाउ ब्रिगेड की ओर से गैस दरवृद्धि का निषेध जताया गया.
इस निषेध आंदोलन में जिजाउ ब्रिगेड की जिलाध्यक्ष मनाली तायडे, प्रतिभा ढोक, सुषमा बर्वे मौजूद थीं.