अमरावतीविदर्भ

कर्नाटक की घटना का जताया गया निषेध

जिजाऊ बिग्रेड ने दिया निवेदन

प्रतिनिधि/दि.१०
अमरावती – कर्नाटक राज्य के बेलगांव जिले के मनगुत्ती में छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला हटाने की घटना सामने आयी है. इस घटना का निषेध जिजाऊ बिग्रेड ने जताया  और आज घटना के निषेधार्थ जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया. निवेदन में बताया गया कि, कर्नाटक राज्य के बेलगांव जिले के मनगुत्ती में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज का अश्वारुढ पुतला रात के अंधरे में हटाया यह काफी खेद वाली बात है. संपूर्ण राष्ट्र के आराध्य दैवत रहने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान कदापि सहन नहीं किया जाएगा. ८ दिनों में छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले की प्रतिस्थापना नहीं की गई तो तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई. निवेदन सौंपते समय किर्तीमाला चौधरी, शिप्रा मानकर, शोभना देशमुख, हर्षा शेख, भाग्यश्री मोहिते, अंजली चौधरी, अश्विन चौधरी, अरविंद गावंडे, चंद्रकांत मोहिते, विजय चौधरी, हरिदास उल्हे, भाऊराव पानसे का समावेश रहा.

Back to top button