बोढोरा हत्याकांड प्रकरण व वारकरियों पर लाठीचार्ज का निषेध

वंचित बहुजन आघाडी का तहसीलदार को ज्ञापन

तिवसा/ दि. 17-आलंदी में वारकरियों पर पुलिस ने की लाठीचार्ज का वंचित बहुजन आघाडी ने निषेध व्यक्त किया तथा अक्षय भालेराव व अन्य दो हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग तहसीलदार के माध्यम से सरकार को प्रेषित किए ज्ञापन में की.
नांदेड जिले के बोढोरा निवासी अक्षय भालेकर युवक की कुछ जातीयवादी लोगों ने हत्या कर दी. मुंबई के सावित्रीबाई फुले छात्रावास की युवतीय पर अत्याचार कर उसकी हत्या कर दी गई. इसी तरह लातुर के रेनापुर के मातंग समाज के गिरीधर तपकाले की हत्या की घटना हुई. इसके साथ ही दिंडी समारोह के लिए लाए वारकरियों पर लाठीचार्ज किया जाने से इसके खिलाफ रोष व्यक्त किया गया. इन तीनों प्रकरणों की उच्चस्तरीय जांच कर हत्या का मामला फास्टट्रैक कोर्ट में चलाए यह मांग इस समय की गई. तहसीलदार वैभव फरतारे को ज्ञापन देते समय वंचित बहुजन आघाडी के तहसील अध्यक्ष नंदकुमार वानखडे, सतीश यावले, शहर अध्यक्ष संदीप दाहाट, सिद्धार्थ मुंद्रे, जानराव मनोहर, राजकुमार आसोडे, बबलू मुंद्रे, शहर सचिव मनिष माहोरे, रोहित गवई, महेेेेेंद्र मुंंद्रे, राहुल आसोडे आदि मौजूद थे.

Back to top button