अमरावती

मराठा आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज का चांदुर रेल्वे में निषेध

दोषियों पर कार्रवाई की मांग

* एसडीओ को सौंपा ज्ञापन
चांदुर रेल्वे/दि.4- जालना जिले में आरक्षण की मांग को लेकर मराठा समाज की ओर से जो आंदोलन किया गया, उस आंदोलन के दौरान आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज किया गया. इस लाठीचार्ज का निषेध करते हुए आज चांदुर रेल्वे तहसील के सकल मराठा समाज की ओर से उपविभागीय अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ज्ञापन प्रेषित कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई.
मराठा समाज आरक्षण के लिए जालना जिलेे के अंतरावली सराट इस गांव में अपनी मांगो को लेकर अनशन पर बैठे मराठा समाज के आंदोलनकारियों पर पुलिस प्रशासन ने अमानवीय लाठीचार्ज किया गया. इस घटना का निषेध सकल मराठा समाज ने किया तथा इस घटना संबधित दोषी अधिकारियों पर कारवाई करने, आंदोलनकारियों की मांग मांग जल्द से जल्द पूरी कर मराठा समाज आरक्षण मुद्दा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर न्याय देने की गुहार स्थानीय मराठा समाज की ओर से आज उपविभागीय अधिकारी कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री से की गई. एसडीओ को ज्ञापन देते समय बंडू यादव, श्रीधर जरे, गजानन यादव, भिमराव कराटे, किशोर यादव, विजय मिसाल, दीपक जरे, बंडू बाबर, सतीश देशमुख, रोहीत बाबर, अभिजित मिसाल, अरूण यादव पांडुरंग डोंगरे, विजय डोगरे, संकेत यादव, अमोल शिंदे, मनीष बाबर, सुरेश यादव, अंकीत कदम, संजय राऊत,सुभाष पेरसपुरे, मनिष यादव, सौरभ यादव, राष्ट्रवादी अध्यक्ष अमोल दूधाट, शिवसेना उपजिला प्रमुख राजेश पांडे, तहसील अध्यक्ष संजय चौधरी, कॉमेड देविदास राऊत सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button