अमरावती

कर्नाटक में कार्यकर्ता की हत्या का किया निषेध

विहीप, बजरंग दल, शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थान ने राष्ट्रपति के नाम लिखा पत्र

* संबंधितों के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग                                                                                                            अमरावती/ दि.23 – कर्नाटक के शिमोगा में हर्ष नामक कार्यकर्ता की बेहरमी से हत्या की गई. यह बहुत ही निंदनीय है. वह हत्या विषेैली व जेहादी मानसिकता की वजह से की गई है. उस घटना का कडा निषेध करने के साथ ही संबंधितों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की मांग विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, श्री शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्थान ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भिजवाये ज्ञापन के माध्यम से की.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि, यह हत्या विषैली व जेहादी मानसिकता वाले नेतृत्व की ओर से जो विष अल्पसंख्यांक समाज में बोया है, उसका परिणाम है, ऐसी उनकी स्पष्ट धारणा बताई. उन्होंने कहा कि पापुलर फ्रंट आफ इंडिया, कैम्पस् फ्रन्ट ऑफ इंडिया व सोशल डेमोेक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया इन संगठनाओं ने जो जहर फैलाने का कार्य किया है, उसी का परिणाम यह हत्या की घटना है. उन्होंने ज्ञापन में कहा कि भारत में घटे 1946 के डायरेक्ट एक्शन गतिविधि से साधर्म्य रहने वाले इस सभी मानसिकता पर कानूनन कडी कार्रवाई की जाए और आरोपियों पर धाक बैठे ऐसी कडी सजा दी जाए.
ज्ञापन में उन्होंने यह भी कहा कि सिमी का दूसरा रुप रहने वाले पापुलर पापुलर फ्रंट आफ इंडिया, कैम्पस् फ्रन्ट ऑफ इंडिया व सोशल डेमोेक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया इन संगठनाओं पर व उनके नेतृत्व पर बंदी लागू करे और उनपर अंकुश लगाये, अन्यथा हिंदू समाज व हिंदू नेतृत्व उन्हें सीधा करने में सक्षम है. कानून कानून का काम करेगा, परंतु इनके पीछे खडे रहने वाले राजनीतिक नेतृत्व इसका गंभीरता से विचार कर सुधारे, यह अपेक्षा हम हमेशा करते है. इन्हीं संगठनाओं के कारण महाराष्ट्र गड्ढे में गया है. उनपर बंदी लागू करे, उचित प्रतिबंध लगाये अन्यथा विश्व हिंदु परिषद, श्री शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थान, बजरंग दल कानून व संवैधानिक मार्ग से इसका उत्तर देंगे, ऐसी चेतावनी भी सौंपे ज्ञापन में दी गई. इस समय सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button