अमरावतीमहाराष्ट्र

असामाजिक तत्व व्दारा अश्लील आचरण का निषेध

राजनीतिक जीत हार क सांप्रदायिक रंग देना गलत

* सोशल स्क्वॉड के इंजि. सै. परवेज अली ने जताई नाराजगी
अमरावती/दि.8– 4 जून को चुनावी परिणाम आने के बाद जश्न मनाते हुए राजकमल चौक पर असामाजिक तत्व व्दारा किए गए अश्लील आचरण का पूरा समाज और शांति प्रिय लोग निषेध करते है. किसी भी सभ्य समाज में इस तरह का कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. राजनितिक जीत हार चलती रहती है, परंतु अतिउत्साह में इस तरह का असभ्य करके दो समाज मे नफरत पैदा करना उचित नहीं है. हम इस बात का निषेध सोशल स्क्वॉड के इंजि. परवेज अली ने किया है.

दैनिक अमरावती मंडल को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर परवेज अली ने कहा कि चुनाव में किसी भी उम्मीदवार की जीत हार किसी एक समुदाय का फैसला नहीं होता, बल्कि ये विभिन्न जातियों व समाज घटकों की उभरने वाली सोच का परिणाम होता है. राजनितीक जीत हार को किसी भी समुदाय विशेष का चेहरा देना उचित नहीं है. बल्कि ये तो अन्य समाज के योगदान को नकारना होगा. हमारे भारत में चुनाव एक संविधान प्रक्रिया है और चुनाव में जितने या हारने वाले दोनों ही उम्मीदवारो का सभी को सम्मान करना चाहिए. जीते हुए उम्मीदवार की जीत का जश्न किसी की भावनाओं को आहत किए बगैर और कानून के दायरे में रहते हुए करना चाहिए. विगत 4 जून को की गई हरकत का सोशल स्क्वॉड सामाजिक संगठन निषेध करने के साथ ही राजनितीक नेतृत्व के साथ ही पुलिस प्रशासन से विनंती करता है कि जो व्यक्ति दो समाजों में नफरत पैदा कर रहा है, उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें और शहर की शांति व्यवस्था को बहाल रख शहर में आम लोगों का जीवन यापन प्रभावित न हो इसके प्रयास करने का आवाहन संगठन के इंजि. सै. परवेज अली ने किया है.

 

 

Related Articles

Back to top button