अमरावती

किराणा दुकानों में वाइन बिक्री का जताया निषेध

गुरुदेव सेवा मंडल ने सौंपा तहसीलदार को निवेदन

अमरावती/दि.11 – किराणा दुकानों में राज्य की महाआघाडी सरकार व्दारा वाइन बिक्री किए जाने का निर्णय लेने पर गुुरुदेव सेवा मंडल व्दारा निर्णय का निषेध व्यक्त करते हुए तहसीलदार को निवेदन सौंपकर सरकार से निर्णय वापस लेने की मांग की गई. निर्णय वापस नहीं लिया गया तो तीव्र आंदोलन किए जाने इशारा गुरुदेव सेवा मंडल व्दारा राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को निवेदन व्दारा दिया गया.
गुुरुदेव सेवा मंडल के पदाधिकारियों ने निवेदन मे कहा कि महाराष्ट्र संतों की भूमि है. राष्ट्रसंत गाडगेबाबा, तुकडोजी महाराज, ज्ञानेश्वर माउली आदि संतों ने व्यसनमुक्ति पर समाज प्रबोधन किया है. शासन व्दारा युवकों को व्यसनमुक्त रखने के लिए विविध योजनाएं चलायी जानी चाहिए. केवल महसूल बढाने व किसानों के हितों का कारण बताकर शासन ने जो शराब बिक्री का निर्णय किराणा दुकानो में लिया है वह गलत है तत्काल इसे रद्द किया जाए ऐसा निवेदन में कहा गया. निवेदन देते समय गुरुदेव अध्यात्म गुुरुकुल के संचालक रवि मानव, पूर्व सरपंच सचिन राउत, प्रशांत सुरोसे, भूषण मुंदाने, अनूप देशमुख, पवन खरासे, छाया मानव, अमर ताविडे सहित सैकडो गुरुभक्त उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button