मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर पर हमला करने वालों का जताया निषेध
निषेधकर्ताओं का कहना है गृहमंत्री शहा दें इस्तीफा
अमरावती/दि.31– अरविंद केजरीवाल के घर पर बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में भाजपा युवा मोेर्चा द्वारा किए गए हमले का निषेध आम आदमी पार्टी के अमरावती महानगर संयोजक डॉ. रोशन अर्डक के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों की ओर से किया गया है.
निषेधकर्ताओं का कहना है कि मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल यह प्रधानमंत्री पद के लिए सक्षम दावेदार के रुप में मतदाता खोज रहे हैं, इसलिए चीढ़कर यह जानलेवा हमला उनके घर पर किया गया है. बीजेपी का काश्मीर फाईल के माध्यम से हिंदू-मुस्लिम तुष्टीकरण के चाल की अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में पोल खोले जाने के कारण वे चिढ़े हुए हैं. केंद्र के हाथों दिल्ली की पुलिस यंत्रणा होने के कारण ही शायद यह संभव हुआ है. अमित शहा केंद्र के गृहमंत्री हैं व उन पर दिल्ली व मुख्यमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी है. केंद्र के गृहमंत्री अमित शहा इस्तीफा दें.
निषेधकर्ताओं में आम आदमी पार्टी अमरावती महानगर संयोजक डॉ. रोशन अर्डक,डॉ.पंकज कावरे, वी.एम.पाटील,प्रविण काकड, तिजारे, नागेश लोणारे, मोबाई भाई व महेश देशकर का समावेश है.