अन्य शहरअमरावती

अवैध गौण खनिज यातायात पर लगाया जा रहा प्रतिबंध

तहसीलदार गरड के आदेश पर तीसरी बार कार्रवाई

चांदूर बाजार/दि.24-तहसील में अवैध गौण खनिज की यातायात पर प्रतिबंध लगाने का बीडा तहसीलदार ने उठाया है. अगस्त माह में लगतार तीसरी बार कार्रवाई की गई. 23 अगस्त को रात 11.30 बजे के करीब तहसीलदार गीतांजली गरड के आदेश से नियुक्त उडन दस्ते ने अवैध रेत की ढुलाई करनेवाला ट्रैक्टर जब्त किया.
अवैध रेत की ढुलाई करनेवाला ट्रैक्टर अनूप किटुकले फुबगाव की मालकियत था. बिना नंबर वाले लाल रंग के ट्रैक्टर को अवैध गौणजनिज की यातायात करते पकडा. फुबगांव के नदीघाट से बिना रॉयल्टी से रेत की ढुलाई की मिली जानकारी के आधार पर फुबगांव के पास इस ट्रैक्टर को पकडा गया. ट्रैक्टर चालक से पूछताछ करने पर उसके पास लाइसेंस नहीं मिला. घटनास्थल पर पुलिस को बुलाया गया. पुलिस का वाहन और पटवारी दल ने फुबगांव से चांदूर बाजार पुलिस थाना में ट्रैक्टर लगाया गया. इस कार्रवाई दौरान पटवारी भारत पर्वतकर, प्रतीक चव्हाण, हरीश तलकीत, अतुल पाटील, पंकज सुपट्यान उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button