* होगी कलेक्टर के सामने पेशी
अमरावती / दि.8– मोर्शी में तीन सप्ताह से आंदोलन कर रहे अप्पर वर्धा प्रकल्पग्रस्तों ने आज दोपहर बसों से मुंबई कूच करने की कोशिश की. वे वहां मंत्रालय के सामने पुन: प्रदर्शन करने जा रहे थे. ऐसे में आज दोपहर जिलाधीश के आदेश पर उन्हेें पुलिस डिटेन कर एसटी बसों से अमरावती लाना शुरू करने का समाचार है. प्रकल्प ग्रस्तों की संख्या 300 से अधिक होने की जानकारी देते हुए बताया गया कि मोर्शी पुलिस उन्हें ताबे में लेकर अमरावती कलेक्टर के सामने पेश करने वाली है. यह लोग न्याय के लिए सीएम से मिलने की गुहार लगा रहे है. इसीलिए मुंबई रवाना हो रहे थे. अमरावती से चार बसेस उन्हें यहां लाने भेजे जाने की जानकारी दी गई. यह भी याद दिलादे कि प्रकल्प ग्रस्तों ने मंत्रालय में जाली पर कूदकर आंदोलन किया था.