प्रकल्प निहाय अतिरिक्त काटी नजराना रकम ब्याज सहित वापस दें
ह्युमन राईट आर्गेनाजेशन की जिलाधीश से मांग
अमरावती दि. 20 – जिले के प्रकल्प निहाय किरायादार वर्ग-2 की अतिरिक्त 40 प्रतिशत काटी गई नजराना रकम ब्याज सहित वापस लौटाई जाए, ऐसी मांग को लेकर इंटरनेशनल ह्युमन राईट आर्गेनाजेशन ने जिलाधिकारी पवनीत कौर को ज्ञापन सौंपा.
किरायादार वर्ग-2 की जमीन सीधे खरीदी व्दारा 6 जून 2006 के परिपत्र के अनुसार सीधे हिस्से व्दारा खरीदी की गई. उस जमीन को किरायेदार वर्ग-2 इस प्रवर्ग में होने के कारण संबंधित उपविभागीय अधिकारी की बिक्री की अनुमति ली गई है. बिक्री की अनुमति लेते समय 50 प्रतिशत नजराना शुल्क भरने की शर्त पर मंजूर बिक्री अनुमति दी गई है. परंतु यहीं जमीन भूसंपादन कानून के अनुसार संपादीत की गई 40 प्रतिशत नजराना भरना पडा. इस बारे में अब तक किसी तरह का प्रस्ताव नहीं भेजा गया है. इस बात को देखते हुए 40 प्रतिशत काटी गई नजराना रकम ब्याज समेत लौटाने की मांग की गई. इस समय रवि, आतिश शिरभाते, राजकुमार कडू, अतुल महल्ले, रवि लुंगारे, सुनील राउत, संतोष भेले, विनोद चौधरी आदि उपस्थित थे.