अमरावती
प्रकल्पग्रस्तों ने विधायक राणा को सौंपा निवेदन

अमरावती/दि.13 – विदर्भ बलिराजा प्रकल्पग्रस्त संघर्ष समिती द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा को एक निवेदन सौंपा गया. जिसमें कहा गया कि, विधान मंडल के आगामी शीत सत्र में प्रकल्पग्रस्तों की समस्याएं उठाने के साथ ही उन्हेें न्याय दिलाया जाये.
ज्ञापन सौंपते समय समिती के मार्गदर्शक साहेबराव विधले, मनोज चव्हाण, अशोक मोवाड, अतुल महल्ले, राजकुमार कडू, अहिरराव, अंकुश चवरे, गजानन शिंगारे, गजानन गिरनारे, मंगेश पेढेकर, दीपक शिंगारे, अमोल पेढेकर, शंकरराव कदम, सुनील कदम, रवि बडगे, अशोक गजभिये आदि प्रकल्पग्रस्त उपस्थित थे.