अमरावती

बीज की हो रही कृत्रिम किल्लत पर उपाययोजना करें

आम आदमी शेतकरी संगठन ने जिलाधीश से लगाई गुहार

अमरावती/दि.14- व्यापारियों के पास बीज उपलब्ध रहने के बावजूद कृत्रिम किल्लत निर्माण कर किसानों से अतिरिक्त पैसे वसूल किए जा रहे है. बुआई के लिए किसानों को कृषि केंद्रों से बीज उपलब्ध करने आवश्यक उपाययोजना की मांग को लेकर आम आदमी शेतकरी संगठना के जिला अधक्ष अमर पेठे व संगठन मंत्री महेश देशमुख के नेतृत्व में जिलाधिकारी विजय भाकरे को ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में जिले के किसान बुआई की तैयारी में जुटे हुए है. ऐसे समय बैंक के कृषि कर्ज से संबंधित कर्मचारी अवकाश पर रहने से किसानों को बैंक की सुविधा समय पर नहीं मिल पा रही है. इस कारण किसानों को परेशान होना पड रहा है. संबंधित बैंकों के अधिकारियों व्दारा कृषि कर्ज से संबंधित कर्मचारी अवकाश पर रहने का कारण बताकर किसानों को परेशान कर रह है. किसानों का कहना है कि समय पर बुआई के लिए कर्ज नहीं मिला तो उनकी बुआई नहीं हो पाएगी. जिससे उनका नुकसान होगा. इस कारण बैंक अधिकारियों ने पर्यायी व्यवस्था करनी चाहिए. वहीं दूसरी तरफ बाजार में कुछ व्यापारी बीज उपलब्ध रहने के बाद कृत्रिम किल्लत दर्शाकर किसानों से बीज के अतिरिक्त पैसे वसूल कर रहे है, ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कृषि विभाग आवश्यक कदम उठाकर किसानों को बाजार में आसानी से बीज उपलब्ध हो सके इस बाबत उपाययोजना करनी चाहिए. ज्ञापन सौंपने वालों में महेश देशमुख, अमर पेठे, नागेश लोणारे, पुरुषोत्तम वंजारी, संतोष रंगे, राहुल उगले, रचना कुंजाम आदि का समावेश था.

Related Articles

Back to top button