अमरावती / दि. 4- विदर्भ बलीराजा प्रकल्पग्रस्त संघर्ष समिति में अध्यक्ष मनोज चव्हाण और साहेबराव विधले के नेतृत्व में आज जिले के जनप्रतिनिधियों के बंगले के बाहर डफली बजाओ आंदोलन कर अधिक मुआवजा दिलाने की मांग बुलंद की. अमरावती में सांसद डॉ. अनिल बोंडे और नवनीत राणा के राजापेठ क्षेत्र स्थित बंगलो के बाहर जोरदार आंदोलन आज दोपहर किया गया.
प्रकल्पग्रस्तों ने जमीन मूल्यांकन भूसंपादन अधिनियम 2013 के तहत कर अतिरिक्त मुआवजा देने, प्रकल्पग्रस्त सुशिक्षित बेरोजगारों हेतु आरक्षण 5 से बढाकर 15 प्रतिशत करने और नौकरी न देने की स्थिति में एकमुश्त 20 लाख रूपए देने की मांग की. उनकी समस्याओं पर संभांग आयुक्त और जिलाधिकारी स्तर पर बैठक आहूत कर ने की भी मांग रखी.
आंदोलन में मनोज चव्हाण के साथ माणिकराव गंगावणे, रविंद्र जैन, अजय भोयर, दिलीप डेहणे, राजा काले, अनिल मुंडे, मनोज तायडे, सुरेश डोंगरे, राजेश शिरपुरे आदि पदाधिकारी सहित बडी संख्या में प्रकल्पग्रस्त सहभागी हुए.