अमरावती

उर्दू मुख्याध्यापक व शिक्षकों की पदोन्नती करें

अखिल महाराष्ट्र उर्दु शिक्षक संगठन ने की शिक्षणाधिकारी ने की मांग

अमरावती /दि.7– जिला परिषद अंतर्गत उर्दू शालाओं में और अल्पसंख्यक विद्यार्थियों की शिक्षा तथा शिक्षकों से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए सकारात्मक चर्चा करते हुए उर्दू माध्यम शालाओं मे मुख्याध्यापक और विषय शिक्षक के रिक्त पदो पर पदोन्नती प्रक्रिया जल्द की पूर्व की जाने की निवेदन सौंप अखिल महाराष्ट्र उर्दु शिक्षक संगठन की ओर से मांग की गई.

संगठन के जिलाध्यक्ष अब्दुर राज़िक हुसैन तथा जिला सचिव नईम हुसैन के नेतृत्व में शिक्षणाधिकारी बुद्धभूषण सोनोने, उपशिक्षणाधिकारी गझाला नाजली, शिक्षण विस्तार अधिकारी अशफाक अहमद और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति मे बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें जिला परिषद अंतर्गत उर्दू स्कूलों और अल्पसंख्यक विद्यार्थियों की शिक्षा और शिक्षकों से संबंधित निम्न समस्याओं के निराकरण, उर्दू माध्यम शालाओं मे मुख्याध्यापक और विषय शिक्षक के रिक्त पदो पर पदोन्नती प्रक्रिया जल्द की जाने, पदोन्नती के लिए सेवा जेष्ठता सूची, एक रिक्त पद के लिए दस शिक्षक के प्रमाण मे तैयार कि किए जाने, उर्दू माध्यम शालाओं मे सहाय्यक शिक्षक के पद बड़ी संख्या में रिक्त है, जिसकी वजह से विद्यार्थीयो का शैक्षणिक नुकसान हो रहा है, रिक्त पदो पर शिक्षक भरती प्रक्रिया जल्द की जाए, इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजने, केन्द्र प्रमुख व शिक्षण विस्तार अधिकारी के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु पदोन्नती प्रक्रिया जल्द की जाने, सहायक शिक्षक से पदोन्नत प्राप्त सभी विषय शिक्षकों को पदवीधर शिक्षकों के समान वेतनमान दिया जाने, जिस गांव में उर्दू भाषीक लोग रहते हैं तथा 1 कि.मी. के अन्तर मे कोई उर्दु शाला न हो ऐसे क्षेत्र में जिला परिषद अंतर्गत उर्दू प्राथमिक शाला शुरू की जाए, ताकि उर्दू भाषीक अल्पसंख्यक छात्र अपनी मातृभाषा में शिक्षा प्राप्त कर सकें. 12 एवं 24 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके शिक्षकों के चट्टोपाध्याय, वरिष्ठ श्रेणी मामलो का तत्काल निराकरण किए जाने, प्रत्येक माह की 1 तारीख को सीएमपी प्रणाली के माध्यम से शिक्षकों के वेतन का भुगतान किया जाने. जैसी अनेक मांगो को निवेदन के मार्फत संगठन ने सामने रखा. इस समय संगठन के अनेक पदाधिकारी मौजुद थे.

Related Articles

Back to top button