अंबागेट से टांगापडाव खिडकी तक परकोट के संवर्धन व सौंदर्यीकरण काम की श्ाुरुआत
मनपा व्दारा 28 लाख 85 हजार रुपए खर्च किया जाएगा
अमरावती/दि.19- अंबागेट से टांगापडाव खिडकी तक स्थित परकोट का संवर्धन और सौंदर्यीकरण किया जा रहा हैं. इसके काम की शुरुआत की गई हैं. इस सौंदर्यीकरण पर मनपा व्दारा 28.85 लाख रुपए खर्च किया जाने वाला है.
शहर के पुरातन अंबादेवी से टांगापडाव खिडकी तक स्थित परकोट की दीवार का संवर्धन व सौंदर्यीकरण करने की मांग पिछले काफी दिनों से की जा रही थी. पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख व्दारा इस परकोट के सौंदर्यीकरण के लिए काफी प्रयास किए गए थे और उसका सौंदर्यीकरण भी किया गया था. लेकिन पश्चात साफसफाई के अभाव में काफी गंदगी फैल गई थी. लेकिन बाद में परकोट की दीवारों का पूरी तरह काम और सौंदर्यीकरण नहीं हो पाया था. अब पर्यटन स्थल विकास की दृष्टि से मनपा व्दारा अंबागेट से डांगापडाव खिडकी तक स्थित परकोट की दीवार के संवर्धन व सौंदर्यीकरण का काम शुरु किया गया हैं. अनस इंटरप्राइजेस नामक कंपनी व्दारा यह काम किया जा रहा हैं. इस काम को पूरा करने की लागत 28 लाख 85 हजार रुपए हैं.