अमरावती

अमरावती जिले के 22 पीएसआई का एपीआई में प्रमोशन

2013 से प्रलंबित थी सूची

अमरावती/दि.2 – राज्य गृह विभाग की ओर से राज्य के 619 पीएसआई टू एपीआई को प्रमोशन दिया गया है. यह अब एपीआई बन गए है. पुलिस अधिकारियों के प्रमोशन की इस सूची में अमरावती शहर व ग्रामीण के 22 पुलिस अधिकारियों का समावेश है. पीएसआई के 25 प्रतिशत कोटे के रिक्त पदों पर सरकारी निर्णय के प्रावधानों के तहत विभागीय पदोन्नति समिति ने पात्रता जांच कर यह प्रमोशन दिया है. जिसका 50 वर्ष की आयु पूर्ण हो चुके अमलदार और कुछ दिन बाद सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों को लाभ मिलेगा.
विगत 2013 से यह पदोन्नति की सूची प्रलंबित थी. सहायक पुलिस निरीक्षक के पद पर रहते हुए पदोन्नति के तहत जिले के 22 पीएसआई का प्रमोशन पुलिस उपनिरीक्षक के पद पर नियुक्त करते हुए किया गया है. इनमें से अमरावती ग्रामीण के जनार्धन मोरसे, अरुण बरडे, प्रदीप भादंगे, वसंत शिंदे, प्रदीपसिंह चव्हाण, मोहम्मद तसलीम, शेख गपुर, दिलीप कलस्कर, प्रभाकर हंबर्डे, प्रमोद कडू का समावेश है. इसके अलावा अमरावती शहर के दिलीप राउत, पांडुरंग ठाकरे, राजेंद्र कलंंद्रे, बापुराव खंडारे, चंद्रशेखर दहीकर, राजेंद्र शेंडे, कदीर खान, नितीन इसोकर, विजय सावरकर, संजय नागझिरकर, विलास जामनेकर, गजानन रेवसकर का समावेश बताया गया है. जो अब पीएसआई से एपीआई बन चुके है.

Related Articles

Back to top button