अमरावतीमुख्य समाचार

नगमायुक्त आष्टीकर का प्रमोशन

अमरावती/दि.8- निगमायुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर को पदोन्नत कर मंत्रालय में उपसचिव नियुक्त किए जाने का समाचार है. गत 15 माह से मनपा आयुक्त के साथ-साथ प्रशासक के रुप में कार्यरत डॉ. आष्टीकर हालांकि आगामी 30जून तक मनपा में अपने ओहदे पर बने रहेंगे. उपरांत वे नई नियुक्ति स्वीकार करने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि आगामी 30 जून को डॉ. आष्टीकर का कार्यकाल पूर्ण होने वाला था. उससे पहले ही उन्हें शिंदे-फडणवीस सरकार ने पदोन्नत कर नई नियुक्ति दे दी. मनपा सूत्रों ने बताया कि फिलहाल वे छुट्टी पर हैं. यह भी याद दिला दें कि आष्टीकर के प्रशासक के रुप में कार्यकाल में मनपा में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए और उन्हें क्रियान्वित भी किया. स्वयं डॉ. आष्टीकर ने अमरावती मंडल से बातचीत में कहा कि विभाग अंतर्गत प्रमोशन हुआ है. उनके सेवा विस्तार के विषय में आगामी 30 जून तक पता चलेगा. उल्लेखनीय है कि निगमायुक्त के प्रदेश के बड़े राजनेता से बहुत ही करीबी संबंध रहने की चर्चा है.

Back to top button