नगर पंचायत चुनाव का प्रचार थमा, आज कत्ल की रात
कल होगा मतदान, नतीजों के लिए 29 दिन करना होगा इंतजार
* तिवसा में 16 व भातकुली में 14 सीटों के लिए चुनाव
* मैदान में डटे हैं 122 प्रत्याशी, अब मतदाताओं से घर-घर संपर्क
* यशोमति ठाकुर, प्रवीण पोटे, रवि राणा व राजेश वानखडे ने झोंकी ताकत
अमरावती/दि.20- जिले की तिवसा व भातकुली नगर पंचायत के चुनाव हेतु कल 21 दिसंबर को मतदान होना है. ऐसे में गत रोज रविवार 19 दिसंबर की शाम 5.30 बजे प्रचार का दौर खत्म हो गया और आज सोमवार 20 दिसंबर की रात एक तरह से कत्ल की रात है. जब तिवसा नगर पंचायत की 16 व भातकुली नगर पंचायत की 14 सीटों के लिये मैदान में डटे 122 प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं से घर-घर जाकर व्यक्तिगत संपर्क किया जायेगा. वहीं तिवसा में पालकमंत्री यशोमति ठाकुर तथा भातकुली में विधायक रवि राणा ठिय्या लगाये बैठे हैं, क्योंकि इन दोनों नेताओं के लिए यह चुनाव बेहद प्रतिष्ठापूर्ण है. वहीं पूर्व राज्यमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे, शिवसेना के जिलाध्यक्ष राजेश वानखडे तथा भाजपा की जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी दिघडे ने भी नगर पंचायत चुनाव में अपने प्रत्याशियों की जीत हेतु जबर्दस्त रणनीति तय कर रखी है.
ज्ञात रहे कि, इस समय राज्य में महाविकास आघाडी की सरकार है. जिसका कुछ असर तिवसा नगर पंचायत के चुनाव में दिखाई दे रहा है. जहां पर शिवसेना व राष्ट्रवादी द्वारा साथ आकर गठबंधन किया गया है, वहीं कांग्रेस, भाजपा, युवा स्वाभिमान, प्रहार, माकपा, भाकपा तथा वंचित बहुजन आघाडी द्वारा स्वतंत्र तौर पर चुनाव लडा जा रहा है. तिवसा नगर पंचायत के चुनाव जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के लिए बेहद महत्वपूर्ण व प्रतिष्ठापूर्ण है. इससे पहले तिवसा नगर पंचायत में कांग्रेस की ही सत्ता थी. जिसे कायम रखने हेतु पालकमंत्री यशोमति ठाकुर पूरा समय तिवसा में ठिय्या लगाये बैठी है और जीत के लिए आवश्यक रणनीति तय कर रही है. उनके साथ विधायक बलवंत वानखडे, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, अमरावती मनपा के नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत तथा पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले जैसे कांग्रेस के नेता भी अब चुनाव प्रचार में उतर पडे है.
उधर भातकुली नगर पंचायत के चुनाव में शिवसेना व कांग्रेस द्वारा गठबंधन किया गया है. जहां पर युवा स्वाभिमान व भाजपा द्वारा इस गठबंधन को टक्कर दी जा रही है. भातकुली नगर पंचायत में इससे पहले युवा स्वाभिमान की सत्ता थी. ऐसे में अपनी सत्ता को दुबारा कायम रखने हेतु सांसद नवनीत राणा तथा विधायक रवि राणा द्वारा इस क्षेत्र में जबर्दस्त प्रचार किया गया है और विधायक रवि राणा लगातार भातकुली में ही बने हुए है. जहां पर वे सभी प्रभागों के मतदाताओं से व्यक्तिगत संपर्क कर रहे है.
वहीं दूसरी ओर दोनों नगर पंचायत क्षेत्रों में अपने-अपने प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार करने के लिए भाजपा की ओर से पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे, भाजपा जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी, शिवसेना की ओर से शिवसेना के जिला प्रमुख राजेश वानखडे, वंचित आघाडी की ओर से शैलेश गवई व सुधीर वानखडे तथा बसपा की ओर से मनपा गुट नेता चेतन पवार द्वारा दिन-रात अथक प्रयास किये जा रहे है.
* चुनाव परिणाम के लिए करना होगा लंबा इंतजार
बता दें कि, ये चुनाव ओबीसी आरक्षित सीटों को छोडकर अन्य सीटों के लिए हो रहे है. वहीं सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्देश दिये जाने के चलते ओबीसी आरक्षित सीटों को खुले प्रवर्ग में ग्राह्य मानते हुए उन सीटों पर आगामी 18 जनवरी को मतदान कराया जायेगा तथा 21 दिसंबर व 18 जनवरी को होनेवाले मतदान की मतगणना 19 जनवरी को करायी जायेगी. जबकि पहले यह मतगणना 22 दिसंबर को ही होनेवाली थी. ऐसे में अब 21 दिसंबर को होनेवाले मतदान की मतगणना व चुनाव परिणाम हेतु 122 प्रत्याशियों सहित सभी को 29 दिनों का इंतजार करना पडेगा.
* आचारसंहिता की कालावधि बढी
बता दें कि, इन दोनों नगर पंचायत क्षेत्रोें में 24 नवंबर से आचारसंहिता लागू की गई थी. जो 22 दिसंबर को होनेवाली मतगणना के साथ ही खत्म होनेवाली थी. किंतु अब ओबीसी आरक्षित सीटों को खुले प्रवर्ग में ग्राह्य मानते हुए उन सीटों पर 18 जनवरी को मतदान कराया जायेगा. जिसकी मतगणना 19 जनवरी को होगी. इस हेतु 29 दिसंबर से संबंधित सीटों के लिए दोनों नगर पंचायत क्षेत्रों में नये सिरे से आचारसंहिता लागू की जायेगी. ऐसे में 24 नवंबर से लागू की गई आचारसंहिता आगामी 19 जनवरी तक लगातार लागू रहेगी.
* सर्वसामान्य महिला के लिए 23 दिसंबर को ड्रॉ
ओबीसी संवर्ग से खुले संवर्ग में रूपांतरित की जा रही भातकुली नगर पंचायत की 3 व तिवसा नगर पंचायत की 1 सीट के लिए 50 फीसद महिला आरक्षण की नीति के तहत आगामी 23 दिसंबर को ड्रॉ निकाला जायेगा. उल्लेखनीय है कि, इन दोनों नगर पंचायतों की कुल सदस्य संख्या 17-17 है तथा यदि पहले निकाले गये ड्रॉ के जरिये महिला सदस्यों की संख्या 50 फीसद नहीं होती है, तो आगामी 23 दिसंबर को सर्वसाधारण महिला सदस्य पद हेतु ड्रॉ निकाला जायेगा.