अमरावती/दि.२७– असंगठित क्षेत्र की महिलाओं को आर्थिक दृष्टि से स्थिरता दिलाने के लिए लघु उद्योग, छोटे व्यवसायों को बढ़ावा देने की सरकार की नीति है. कोरोना के दौर में व्यवसायों को बढ़ावा देने के अलावा विविध योजनाओं के माध्यम से रोजगार निर्मिती की जा रही हे. उक्ताशय का प्रतिपादन राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने व्यक्त किया. आज पालकमंत्री ठाकुर के हाथों मायनॉरिटीज इंडियन चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (Minorities Indian Chambers of Commerce and Industries) की ओर से शुरू किए गए एस.के. प्रोडक्षन अगरबत्ती उद्योग का उद्घाटन किया गया.
पालकमंत्री ने कहा कि मायनॉरिटीज इंडियन चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अगरबत्ती व्यवसाय का शुभारंभ हो रहा है. यह सराहनीय पहल है. इस उद्योग से अल्पसंख्यंक समाज की महिलाओं को रोजगार मिलेगा और वे आर्थिक रूप से सक्षम होगी. अल्पसंख्यंक महिलाओं को रोजगाद दिलवाने के लिए लघु उद्योग व व्यवसाय का जाल बुनना आवश्यक है. चेंबर्स की ओर से उठाया गया कदम सराहनीय है. इस उपक्रम को सरकार की ओर से आवश्यक संपूर्ण मदद की जाएगी.