अमरावतीमुख्य समाचार

शहर में घुम रहे तेंदूओं का जल्द किया जाए बंदोबस्त

वन जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण को भी रोका जाए

* युकां शहराध्यक्ष वैभव देशमुख ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.8 – विगत एक माह से अमरावती शहर के विदर्भ महाविद्यालय परिसर में तेंदूआ घुम रहा है, जो अब तक वन विभाग के हाथ नहीं लगा है. वहीं अब शहर में छत्री तालाब के पास स्थित मंगलधाम कालोनी के साथ ही सतपुडा की पर्वत श्रृंखला से सटे बडनेरा परिसर में भी तेंदूए दिखाई दे रहे है. जिसके चलते शहर वासियों में अच्छा खासा डर और हडकंप व्याप्त है. अत: जल्द से जल्द शहर के विभिन्न इलाकों में घुम रहे तेंदूओं का बंदोबस्त किया जाए. इस आशय की मांग का ज्ञापन युवक कांग्रेस के अमरावती शहराध्यक्ष वैभव देशमुख ने जिलाधीश सौरभ कटियार को सौंपा.
इस ज्ञापन में यह भी कहा गया कि, इन दिनों अमरावती महानगर का बडी तेजी से विस्तार हो रहा है तथा शहर के आसपास स्थित वन एवं खेत परिसर में अब रिहायशी बस्तियां बस गई है. जिसके चलते जानवरों का अधिवास क्षेत्र घटता जा रहा है. संभवत: यदि वजह है कि, अब जंगली जानवर शहरी क्षेत्र का रुख कर रहे है. ताकि उनके खाने-पीने का कुछ इंतजाम हो सके. ऐसे में शहर के आसपास स्थित वन्य क्षेत्र को संरक्षित करने की जरुरत है. साथ ही वन्य क्षेत्र में वन्य प्राणियों के अधिवास एवं पीने के पानी हेतु जलस्त्रोत का इंतजाम भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button