अमरावतीमुख्य समाचार

साईनगर परिसर में आवारा कुत्तों व सुअरों की मौतों का प्रमाण बढा

मनपा सभागृह नेता तुषार भारतीय ने जताई चिंता

* मामले की जांच हेतु आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.17- मनपा के सभागृह नेता तुषार भारतीय द्वारा निगमायुक्त प्रशांत रोडे को एक ज्ञापन सौंपकर बताया गया कि, इन दिनोें प्रभाग क्रमांक 19 साईनगर के विभिन्न क्षेत्रोें में आवारा कुत्तों व सूअरों की अचानक मौत होने का प्रमाण काफी अधिक बढ गया है. विगत आठ दिनों में ही 50 से अधिक आवारा कुत्तों व सूअरों की मौत हो चुकी है. अत: अचानक होनेवाली इन मौतोें की वजहों को समझना बेहद जरूरी है.
सभागृह नेता तुषार भारतीय के मुताबिक यदि यह मौतें किसी गंभीर या संक्रामक बीमारी की वजह से हो रही है, तो यह परिसरवासियों के स्वास्थ्य की दृष्टि से घातक साबित हो सकता है. अत: मृत जानवरों की उत्तरीय जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए.

Back to top button