मंजुषा बनसोड का अ.भा. जलतरण स्पर्धा में चयन
पार्षद प्रकाश बनसोड की सुपुत्री हैं मंजुषा
अमरावती/दि.25- हाल ही में श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के जलतरण विभाग में आंतर महाविद्यालयीन जलतरण स्पर्धा आयोजीत की गई थी. जिसमें सिपना अभियांत्रिकी व तंत्रज्ञान महाविद्यालय के बीई (तृतीय वर्ष) की छात्रा मंजुषा प्रकाश बनसोड ने हिस्सा लेकर प्रथम स्थान हासिल किया. जिसके चलते अब मंजुषा का चयन संगाबा अमरावती विद्यापीठ की टीम में जलतरण रिले क्रीडा प्रकार हेतु हुई है और वह 23 से 26 दिसंबर के दौरान ओडीशा के भुवनेश्वर में होनेवाली अ. भा. आंतर विद्यापीठ जलतरण स्पर्धा में हिस्सा लेने हेतु रवाना हुई है. बता दें कि मंजुषा स्थानीय मनपा पार्षद व रिपाइं (आठवले) नेता प्रकाश बनसोड की सुपुत्री है तथा उसने श्री हव्याप्रमं में डॉ. लक्ष्मीकांत खंडागले, डॉ. प्रतिभा भोंडे व डॉ. योगेश निर्मल के मार्गदर्शन में तैराकी का प्रशिक्षण प्राप्त किया है.
मंजुषा की इस उपलब्धि हेतु सिपना शिक्षा प्रसारक संस्था के अध्यक्ष जगदीश गुप्ता, महाविद्यालय के प्राचार्य संजय खेरडे, डीन (स्टुडंट अफेअर्स) डॉ. प्रवीण मलसने, विभाग प्रमुख डॉ. श्रीमती डॉ. वि. के. शांडिल्य, क्रिडा समन्वय प्रा. पवन कुरवाडे तथा प्रभारी प्रा. पुर्वल गनथडे ने मंजुषा बनसोड का अभिनंदन किया है.