झुठे कागज पत्र वितरित कर समर्थन करने का प्रचार
शिकायत पर दर्यापुर पुलिस ने किया मामला दर्ज

अमरावती/दि.20- विधानसभा चुनाव के प्रचार दौरान एक दूसरे के कार्यकर्ताओं से बहस व आरोप प्रत्यारोप के साथ ही विभिन्न तरीकों से प्रतिस्पर्धी उम्मीदवारों को बदनाम करने का काम जमकर किया गया. इसी तरह का एक मामला दर्यापुर थाना क्षेत्र में घटित हुआ. जहां एक उम्मीदवार को अन्य पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन देने और चुनाव से नाम वापस लेने का पत्र शहर व निर्वाचन क्षेत्र में वितरित किए जाने से शिकायतकर्ता की शिकायत पर दर्यापुर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक 20 नवंबर की सुबह 11.30 बजे शिकायतकर्ता किरण पांडुरंगसा श्रीराव ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि आरोपी गजानन पांडुरंग लबडे (40, दर्यापुर) ने उनकी पार्टीेके उम्मीदवार व्दारा चुनाव से अपना नाम वापस ले कर महायुति के उम्मीदवार कैप्टन अभिजीत अडसुल को समर्थन देने का पत्र शहर व विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण भागों में वितरीत किया. जिसके कारण कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी गई. नाहक बदनामी करने के कारण शिकायतकर्ता की शिकायत पर दर्यापुर पुलिस ने आरोपी गजानन लबडे के खिलाफ बीएनएस की धारा 175 के तहत मामला दर्ज किया.