अमरावतीखेल

खेल सुविधाओं निर्मिती का उचित नियोजन महत्वपूर्ण

विधायक खोडके ने जिला क्रीडा संकुल के प्रगति की समीक्षा की

अमरावती/दि.3– अमरावती में जहां खेल सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है, वहीं अब विद्यापीठ के पास जिला खेल परिसर को नया जोडा गया है. यहां के स्पोर्ट यार्ड व सुसज्ज क्रीडा हॉल में नए खेलों को प्रोत्साहन मिलें तथा खेल सामग्री उपलब्धि के साथ खिलाडी, प्रशिक्षक और प्रेक्षकों के लिए बेहतर सुविधाएं निर्माण हो, इसके लिए विधायक सुलभा खोडके ने विद्यापीठ के निकट स्थित जिला क्रीडा संकुल का निरीक्षण किया और प्रगति की समीक्षा की.
इस दौरान विधायक खोडके ने जिला क्रीडा संकुल परिसर में नए भवनों के निर्माण, इनडोर मल्टिपर्पज हॉल, आवश्यक खेल सुविधाओं और वॉल कम्पाउंड परिसर तकनीकी कार्यों का स्पॉट निरीक्षण किया. जिला क्रीडा संकुल परिसर के तीन खेल हॉलों का उपयोग एकल खेलों के बजाय मल्टिपर्पज खेलों के लिए किया जाना चाहिए.सिंथेटिक ट्रैक, जॉगिंग ट्रैक, शेड, पेयजल, पूरक बिजली होनी चाहिए खेल प्रांगण में व्यवस्था की जाए. साथ ही बैरिकेडिंग यानि चेनलिंक-फेंसिंग का कार्य भी कराया जाए, यह सुझाव विधायक सुलभा खोडके ने इस समय दिए.

* खिलाडियों से की बातचीत
शेष कार्य को पूरा करने हेतु निधि की तात्कालिकता को देखते हुए खेल विभाग को शीघ्र प्रस्ताव प्रस्तुत करने का विश्वास विधायक खोडके ने व्यक्त किया. इस समय उन्होंने तीरंदाजी खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते हुए यह विश्वास भी व्यक्त किया कि हम खेल क्षेत्रों और एथलीटों के हितों के पोषण के लिए सकारात्मक सहयोग के लिए हमेशा तैयार और प्रतिबद्ध हैं. यदि जिला खेल परिसर में अच्छी खेल प्रतियोगिताएं और प्रशिक्षण प्रदान किया जाए, तो उचित योजना के साथ महाराष्ट्र ओलंपिक का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा सकता है.

* इन अधिकारियों की उपस्थिति
निरीक्षण दौरान राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रवक्ता, विधान समन्वयक संजय खोडके, यश खोडके, जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव, क्रीडा अधिकारी संतोष विघ्ने, कार्यकारी अभियंता. व्ही.एन.दारवेकर, उप-अभियंता उप-अभियंता-श्रीकृष्ण गोमकाले, शाखा अभियंता एन. प्रकाश रेड्डी, ठेकेदार मनोज ठक्कार, गिरीश जालान, पूर्व महापौर एड. किशोर शेलके, पूर्व सभापति अविनाश मार्डीकर, राकांपा अध्यक्ष प्रशांत डवरे, रायुकां अध्यक्ष ऋतुराज राऊत, भोजराज काले, अशोकराव हजारे, आनंद मिश्रा, मनोज केवले, दिलीप शिरभाते, प्रवीण ईचे, योगेश सवाई, सुनील रायटे, प्रशांत पेठे, बंडू निंभोरकर, एड.सुनील बोडे, एड.अमित जामठिकर,मनोहर रहाटे, बबन चव्हाण,श्रीकांत टेकाडे, दिनेश देशमुख, जितेंद्रसिंह ठाकूर,दिनेश देशमुख, जुंमा हसन नंदावाले,उमेश बांबल, गोपाल चिखलकर,शक्ती तिडके,प्रशांत यावले,विलास देठे,दत्तात्रय धर्माले, राजू खोरगडे, निलेश शर्मा, श्रीकांत झंवर, मनीष इंगोले, प्रशांत यावले, अजय कोलपकर, हबिब खान ठेकेदार, सय्यद साबीर, अब्दुल सत्तार राराणी, सनाउल्लाह सर, बबलू अंपायर, वहिद शाह, नदिममुल्लाह सर, मोईन खान, डॉ. करीम शाह, कदिरभाई कुरेशी, आसिफ सर, सारंग देशमुख, आकाश हिवसे, संकेत अलसपुरे, मनीष पाटील, जयेश सोनोने आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button