अमरावती

ध्येयसिध्दी के लिए सभी हो कृतसंकल्प

भाजपा नेता व पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार का आवाहन

* भाजपा कार्यालय में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से साधा संवाद
अमरावती/दि.20- बहुत जल्द महानगरपालिका व जिला परिषद सहित नगर परिषदों व नगर पंचायतों के चुनाव होने जा रहे है. ऐसे में पार्टी प्रत्याशियों की जीत का लक्ष्य तय करते हुए पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने लक्ष्य प्राप्ती हेतु कृतसंकल्प हो जाना चाहिए. साथ ही पूरी तरह से एकजूट होकर पार्टी प्रत्याशियों की जीत के लिए काम करना चाहिए, ताकि सभी स्थानीय स्वायत्त निकायों पर भाजपा की सत्ता स्थापित हो. इस आशय का प्रतिपादन राज्य के वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार द्वारा किया गया.
गत रोज अमरावती के दौरे पर आये वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने राजापेठ परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में शाम 6 बजे भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया. इस अवसर पर उपरोक्त प्रतिपादन करने के साथ ही उन्होंने कहा कि, इस समय स्थिति भारतीय जनता पार्टी के लिए पूरी तरह से अनुकूल है. जिसके चलते पार्टी के पास चुनाव लडने के इच्छुकों की संख्या काफी अधिक है, लेकिन मनपा चुनाव में 98 सीटों पर पार्टी द्वारा अधिकतम 98 लोगों को ही अवसर प्रदान किया जा सकता है. ऐसे में जिन्हें चुनाव में उतरने का मौका नहीं मिल रहा, वे नाराज होकर खुद को पार्टी से अलग-थलग न करे, बल्कि पार्टी द्वारा तय किये गये प्रत्याशी के पक्ष में दोगुने उत्साह के साथ पार्टी की जीत के लिए काम करे. क्योंकि अंतत: हमाारा लक्ष्य चुनाव में पार्टी को जीत दिलाना होना चाहिए. सुधीर मुनगंटीवार के मुताबिक भाजपा को सत्ता से अलग रखने हेतु कई परस्पर विरोधी विचारधारा रखनेवाले राजनीतिक दलों ने एकसाथ आते हुए गठबंधन कर रखा है. लेकिन इस बार अमरावती महानगरपालिका के चुनाव में हम निश्चित रूप से तीन पहियोंवाली महाविकास आघाडी सरकार को झटका जरूर देंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, भारतीय जनता पार्टी एक परिवार की तरह है और परिवार में छोटे-मोटे मनमुटाव चलते रहते है, लेकिन इसका असर चुनाव पर नहीं पडना चाहिए, बल्कि चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने हेतु सभी ने साथ मिलकर पूरी एकजूटता के साथ काम करना चाहिए.
इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा के शहराध्यक्ष किरण पातुरकर ने वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को करिश्माई नेतृत्व बताते हुए कहा कि, उनकी राजनीतिक शैली हमेशा ही पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को आगे बढकर समर्पित भाव से काम करने के लिए प्रेरणा देती है. इस अवसर पर भाजपा की शहर शाखा द्वारा पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार का भावपूर्ण स्वागत भी किया गया.
इस अवसर पर पूर्व महापौर चेतन गावंडे, पूर्व उपमहापौर कुसुम साहू व संध्या टिकले, पूर्व सभागृह नेता तुषार भारतीय, पूर्व शहराध्यक्ष जयंत डेहनकर, पूर्व स्थायी सभापति सचिन रासने, पूर्व पार्षद रिता मोकलकर, अजय सारस्कर, प्रणित सोनी, लवीना हर्षे, राधा कुरील, रश्मी नावंदर, रेखा भूतडा, मिलींद बांबल, लखन राज, सुनील काले, गंगा खारकर, संजय वानरे, पद्मजा कौंडण्य तथा पार्टी पदाधिकारी गजानन देशमुख, मंगेश खोंडे, दीपक खताडे, राजू कुरील, अजय सामदेकर, दीपक पोहेकर, राजेश आखेगांवकर, सतीश करेसिया, अजय सारस्कर, रविकिरण वाघमारे, लता देशमुख, श्रध्दा गहलोत, सरिता ठाकरे, प्रवीण वैश्य, तुषार वानखडे, सुहास ठाकरे, विवेक चुटके, प्रकाश सरदार, संजय आठवले, मिना पाठक, शिल्पा पाचघरे, जगदीश कांबे, डॉ. वीरेंद्र ढोबले, ओमप्रकाश चव्हाण, रितेश दुबे, शैलेंद्र मेघवानी, कमल मालवीय, विशाल डहाके, मनोज काले, प्रमोद राउत, राजेश गोयनका, अमोल आगरकर, योगेश वानखडे, राजू राजदेव, आकाश कविटकर, सुशील साहू, गंगा अंभोरे, वंदना हरणे, पंचफुला चव्हाण, कल्पना विघे, कल्पना गुप्ता, वैशाली झटाले, कार्तिक सामदेकर, अमोल आगरकर, श्याम पाध्ये, डॉ. प्रताप तिडके, सचिन फणसे, पी. बी. अंभोरे, अभिमान डोईजड, सचिन डाके, वंदना मडगे आदि समेत अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button