अमरावतीमहाराष्ट्र

70 हजार कर्जदारों की संपत्ति गिरवी

बैंको द्वारा ठुकराए गए कर्जदार साहुकारो के दरवाजे

अमरावती/दि.11– सत्र में किसानों को विविध बैंको से फसल कर्ज दिया जाता रहा तो भी अनेक किसानों को इसमें दुविधा आती है. इसके अलावा अन्य काम के लिए लगनेवाले पैसों के लिए निजी साहुकारों के दरवाजे पर जाने की नौबत आती रहने से गत वित्तीय वर्ष में जिले के 69 हजार 767 कर्जदारो ने निजी साहुकारों के पास संपत्ति गिरवी रख 73.66 लाख रुपए कर्ज लिया है. जबकि गिरवी रखते हुए 625 कर्जदारो पर 1.72 लाख रुपए का कर्ज का ब्याज चढा है.

पिछले सत्र के कर्ज अदा न करनेवाले नए सत्र में कर्ज के लिए अपात्र साबित होनेवाले किसान अन्य निजी साहुकारों का आधार लेते है. कागजपत्रो पर इन कर्जदारो ने स्थायी संपत्ति गिरवी रखने की बात भले ही दर्ज दिखाई न देती हो फिर भी अनेक किसानों की जमीन साहुकारों के पास गिरवी है. जिले के 14 तहसीलो में 423 निजी परवानाधारक साहुकार कार्यरत है. उन्होंने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 70 हजार 392 लोगों को 75.39 लाख रुपए का बगैर खेती कर्ज वितरण किया है. इसमें 69 हजार 767 लोगों ने संपत्ती गिरवी रखी है. 625 लोगों ने 1.72 लाख रुपए का बगैर गिरवी कर्ज लिया है. सहकार विभाग में जिले में कुल 602 साहुकारो का पंजीयन है. इसमें से अचलपुर तहसील के 60 साहुकारों के प्रकरण उच्च न्यायालय में प्रलंबित है. जबकि शेष में लाईसेंस का नूतनीकरण नहीं किया है.

* 42 अवैध साहुकारों के खिलाफ कार्रवाई
पिछले वित्तीय वर्ष में सहकार विभाग ने अवैध साहुकारों के खिलाफ चलाए छापामारी अभियान में 29 फौजदारी प्रकरण दर्ज किए. कुल 42 साहुकारों के विरोध में मामले दर्ज किए गए है. महाराष्ट्र साहुकारी अधिनियम की धारा 18 के तहत 51 प्रकरण दर्ज है. इनमें से 41 प्रकरणो में कार्रवाई पूर्ण की गई है. किसानों की साहुकारों द्वारा हडप की गई 18.80 हेक्टेअर जमीन वापस दिलवाई गई है. जबकि यह अधिनियम अस्तित्व में आने के बाद अब तक धारा 16 के तहत की गई कार्रवाई में दर्ज 305 में से 218 प्रकरण निपटाए गए है. जबकि 47 प्रलंबित है.

* कर्जदार व साहुकारों की संख्या
– लाईसेंसधारक साहुकारों की संख्या 423
– गिरवी पर कुल कर्ज वितरण 73.66 लाख रुपए
– कुल कर्जदार 69,767
– बगैर गिरवी कर्ज वितरण 1.72 लाख रुपए
– कुल कर्जदार 625

Related Articles

Back to top button