अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
जनवरी में प्रापर्टी एक्सपो, डीसीएम शिंदे को निमंत्रण

अमरावती/दि.19-क्र्रेडाई अमरावती शाखा द्बारा आगामी 24- 27 जनवरी दौरान आयोजित प्रापर्टी एक्सपो के उदघाटक के रूप में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को सादर निमंत्रित करते वरूण मालू, कपिल आंडे, भूषण देशपांडे, रवींद्र गोरटे, सचिन वानखडे, पंकज देशमुख आदि. पिछले वर्ष के्रडाई के प्रापर्टी एक्सपो में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार अतिथि के रूप में पधारे थे.