अमरावतीमुख्य समाचार

टैक्स नहीं भरनेवालों की प्रॉपर्टी होगी जप्त

आयुक्त आष्टीकर ने जारी की चेतावनी

* संपत्तिकर विशेष योजना का लाभ लेने की बात कही

अमरावती/दि.20- मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने आज संपत्ति कर वसुली की समीक्षा करने हेतु मनपा के कॉन्फरन्स हॉल में संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाई. जिसमें सभी सहायक आयुक्तों को संपत्ति कर वसुली की गति बढाने की सूचना देने के साथ ही कहा गया कि, रोजाना होनेवाली वसूली की जानकारी सहायक आयुक्तों द्वारा संकलित कर इससे संबंधित रिपोर्ट त्वरित प्रशासन को पेश की जाये. इसके अलावा जो संपत्तिधारक संपत्ति कर अदा नहीं करते है, उनके खिलाफ संपत्ति जप्त करने की कार्रवाई शुरू की जाये. साथ ही बकायदारों की सूची तैयार की जाये.
उपरोक्त दिशानिर्देश जारी करने के साथ ही निगमायुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने कहा कि, मनपा के पांचों झोन कार्यालयों द्वारा संपत्ति कर वसुली का तय लक्ष्य पूरा किया जाना चाहिए और जिस झोन कार्यालय द्वारा अपने लक्ष्य को पूरा नहीं किया जायेगा, उस कार्यालय के खिलाफ निश्चित तौर पर प्रशासकीय कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उन्होंने सभी संपत्तिधारकों से भी आवाहन किया कि, वे कर वसुली लिपिक के साथ पूरा सहयोग करते हुए अपनी संपत्ति के कर की अदायगी करे, क्योंकि संपत्ति कर ही मनपा का सबसे प्रमुख आर्थिक स्त्रोत है. जिसके जरिये मनपा द्वारा शहर में मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाता है. उन्होंने यह भी बताया कि, आगामी 31 जनवरी तक बकाया संपत्ति कर अदा करने पर संबंधितों को दंड की राशि में 75 फीसद की छूट दी जायेगी. अत: सभी बकायेदार संपत्तिधारकों ने इस विशेष योजना का भी लाभ लेना चाहिए.

Back to top button