
अमरावती /दि. 28-महापालिका मध्य जोन क्रमांक 2 राजापेठ के दस्ते ने धडक जब्ती अभियान चलाते हुए शुक्रवार को वार्ड बी-9 में संपत्ति क्रमांक 486/39 को सील कर दिया. यह कार्रवाई क्षेत्रीय अधिकारी नर्मदा चव्हाण के नेतृत्व में गजेंद्र हर्षे, रोशन चव्हाण, धरम बीवाड, समय डुलगज आदि ने की. उक्त संपत्ति पर 145367 रूपए टैक्स बकाया होने की जानकारी महापालिका ने दी.
मनपा ने बताया कि टैक्स भुगतान के लिए बार- बार नोटिस दिए जाने पर भी कोताही की गई. उसी प्रकार शास्ती और ब्याज मेें छूट देने के बाद भी बकायदार टैक्स का भुगतान नहीं कर रहे थे. इसलिए सील लगाया गया. 1 अप्रैल के बाद अनेक परिसंपत्तियों पर ऐसी कार्रवाई की चेतावनी महापालिका ने दी है.