अमरावतीमहाराष्ट्र

बकाया कर वसूली के लिए संपत्ति जब्त

मनपा की झोन क्रमांक-2 में कडी कार्रवाई

अमरावती /दि.29– संपत्ति कर बकाएदार की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुक्रवार 28 मार्च को मनपा के दल ने की. इस बकाएदार की तरफ डेढ लाख रुपए कर बकाया था.
बकाया संपत्ति कर भरने के लिए मनपा द्वारा छूट देने की योजना चलाई गई. 31 मार्च तक 25 प्रतिशत छूट की सुविधा शुरु है. लेकिन इस सुविधा के बावजूद कर अदा करने में टालमटोल किये जाने से अब सीधे संपत्ति जब्ती की कार्रवाई शुरु की गई है. मध्य झोन-2 में राजापेठ की क्षेत्रीय अधिकारी नर्मदा चव्हाण के नेतृत्व वाले दल ने शुक्रवार 28 मार्च को राजापेठ परिसर के वार्ड बी-9 संपत्ति क्रमांक 486-39 को जब्त कर लिया. इस संपत्ति धारक की तरफ 1 लाख 45 हजार 367 रुपए बकाया है. मनपा द्वारा अब वसूली के लिए कडे कदम उठाये जा रहे है. जब्ती और उसके बाद नीलामी का कदम उठाया जाएगा. निश्चित समयावधि में टैक्स अदा न करने पर जब्त संपत्ति की नीलामी कर टैक्स वसूल किया जाने वाला है. इस शुभारंभ राजापेठ झोन से किया गया है. इस कार्रवाई में निरीक्षक गजेंद्र हर्षे संपत्ति कर वसूली लिपिक रोशन चव्हाण, धरम बिवाड, दुलगज का समावेश था.

Back to top button