अमरावती/दि.1-महानगरपालिका की आय का मुख्य स्त्रोत मालमत्ता कर वसुली ने गति पकड़ने के साथ ही गत वर्ष की तुलना में मालमत्ता कर की वसुली पांच करोड़ से बढ़ी है.
गत वर्ष 28 जनवरी 2021 तक 21 करोड़ 27 लाख वसुली हुई थी. वहीं इस वर्ष 28 जनवरी 2022 तक 26 करोड़ 32 लाख रुपए कर वसुली हुई है. महानगरपालिका आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने मनपा की मालमत्ता कर वसुली बढ़ाने के लिए नागरिकों को जनवरी माह में मालमत्ता कर की ब्याज रकम पर जनवरी आखिर तक 75 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की थी. इसके साथ ही उन्होंने 50 लाख से अधिक बकाया रहने वाले मालमत्ता धारकों को जप्ती की नोटीस भेजी थी. परिणामस्वरुप छुट्टी के दो दिन में 89 लाख 26 हजार रुपए कर वसुली हुई है. प्रशासन से इस निर्णय से गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष भी कोरोना की लहर रहते मालमत्ता कर की वसुली भी अच्छी तरह से हुई है.
* अब भेजेंगे 317 बकायादारों को नोटीस
कोरोना के कारण आर्थिक संकट में फसने से मालमत्ता कर कहा से भरे, यह प्रश्न सामान्य नागरिकों में उठ रहा है. मात्र योजना का लाभ नौकरदार मालमत्ताधारक ले रहे हैं. 10 लाख से अधिक मालमत्ता कर बकायादारों द्वारा नहीं भरे जाने से मनपा की वसुली रुकी थी. इस कारण ही मनपा आयुक्त ने प्रथम 50 लाख, बाद में 20 लाख और अब 10 लाख के बकायादारों को नोटीस भेजने के आदेश दिए हैं. एक लाख से अधिक बकायादारों की संख्या 317 है. इन बकायादारों को भी नोटीस भेजने की तैयारी मनपा ने की है.
झोन गतवर्ष की वसुली इस वर्ष की वसुली
(रुपयों में)
उत्तर 7,0337,140 7,93,95,822
मध्य 6,08,56,455 6,79,77,431
पूर्व 1,,83,81,346 67,97,77,431
दक्षिण 5,00,90,427 3,40,02,125
पश्चिम 1,31,19,082 1,65,49,169
कुल 21,27,84,450 25,43,01,678