अमरावती/दि28– मनपा प्रशासन द्वारा वर्ष 2005 में टैक्स निर्धारण में सुधार किया गया था. पश्चात 18 साल के बाद वर्ष 2023 में मूल्यांकन में सुधार किया गया है. वर्तमान में अमरावती मनपा क्षेत्र में 3 लाख से अधिक संपत्ति सर्वेक्षण दर्ज हुई है. इस संपत्ति के करीबन 150 करोड की कर वसूली प्रस्तावित है.
इसके पूर्व मनपा में 1 लाख 69 हजार पुरानी संपत्ति थी, यह विशेष. मनपा क्षेत्र में कर वृद्धि का राजनीतिक और सामाजिक संगठना द्वारा अभी भी कडा विरोध है. लेकिन मनपा प्रशासन के कहे मुताबिक महाराष्ट्र मनपा अधिनियम के नियमानुसार हर 5 वर्ष में संपत्ति कर में कर मूल्यांकन यानी सुधार होना कानूनन अनिवार्य है. लेकिन 2005 के बाद 18 साल के उपरांत यह सुधार हुआ है. इस कारण इस कालावधि में भारी मात्रा में बढी आबादी तथा नई इमारत और खुले भूखंड का कर मूल्यांकन में पंजीयन नहीं हुआ. इस कारण मनपा द्वारा किए गया नया कर मूल्यांकन यह वर्ष 2023-24 से 2027-28 ऐसे 5 वर्ष के लिए लागू है. करपात्र क्षेत्र में शौचालय, बाथरुम, पैसेज, प्रांगण, बाल्कनी को छोडा गया है. साथ ही टैक्स मूल्यांकन में पारदर्शिता व समानता लाने के लिए मनपा क्षेत्र के कर मूल्यांकन का जोन में विभाजन किया गया है. साथ ही उच्च, सामान्य, निम्न और झोपडपट्टी क्षेत्र में प्रत्यक्ष परिस्थिती के मुताबिक अपेक्षित वार्षिक टैक्स निश्चित किया गया है, ऐसा मनपा का कहना है.
* कर मूल्यांकन के बाद संपत्ति के आंकडे
नए संपत्ति धारक (वर्ष 2005 के बाद) 55829
सुधारित संपत्ति 94380
वाणिज्य संपत्ति 09111
किराए पर ली संपत्ति 03027
ओपन प्लॉट 77672
2005 के पूर्व पुरानी संपत्ति 61076
कुल संपत्ति 301106
* संपत्ति कर के बिल निर्गमित करने का काम शुरु
कर मूल्यांकन की अंतिम तिथी घोषित होने के बाद मनपा के नए सर्वेक्षण में पाई गई संपत्ति के साथ बकाया राशि को जोडा गया है. संपत्ति कर के बिल निर्गमित करने का काम शुरु है.
* 38563 संपत्ति धारको की आपत्ति
मनपा की तरफ से नोटीस भेजे गए 38563 संपत्ति धारको ने कर मूल्यांकन पर आपत्ति दर्ज की. इस आपत्ति में से 5356 संपत्ति का संबंधित संपत्ति धारक के सामने दोबारा निरीक्षण किया गया. 4538 संपत्ति के नाम की दुरुस्ती और फेरफार किया गया तथा 4236 नाम में मामुली बदलाव किया गया. ऐसे कुल 14130 दुरुस्ती की गई है. शेष 24433 संपत्ति का टैक्स निश्चित कर अंतिम कर मूल्यांकन सूची घोषित की गई है.