प्रॉपर्टी टैक्स-व्यापारी संकुल से होंगी 200 करोड की आय
निगमायुक्त डॉ. आष्टीकर का विश्वास
अमरावती /दि.11- वर्तमान में महानगरपालिका को 46 करोड रुपए की आय प्रॉपर्टी टैक्स से होती है. लेकिन शहर में जितनी प्रॉपर्टीज है, उस तुलना में यह आय बेहद कम है. इसीलिए शहर की प्रॉपर्टीज का नये सिरे से सर्वे कराया जा रहा है. उसी प्रकार शहर के सभी मनपा संकुलों का किराया निर्धारण की प्रक्रिया भी शुरु की गई है. जिससे महानगरपालिका को व्यापारी संकुल व प्रॉपर्टी टैक्स से सालाना 200 करोड रुपए की आय होगी. मनपा की आय बढाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास शुरु है, ऐसा मनपा आयुक्त व प्रशासक डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने आज बताया.
महानगरपालिका की आय बढाकर लोगों को सेवा सुविधाएं मुहय्या कराने का प्रयास किया जा रहा है. उसी प्रकार मनपा अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों व प्रकल्प को पूर्ण करने पर जोर दिया जा रहा है. आगामी दिनों में अधिक से अधिक विकास कार्यों को पूर्ण करने का लक्ष्य रखकर प्रशासन आगे बढ रहा है. घनकचरा व्यवस्थापन, फिशरीज हब, नवाथे मल्टीफ्लैक्स के प्रकल्प मॉनिटरी कमिटी का चयन, टैक्स असेसमेंट की प्रक्रिया आदि प्रकल्पों को गति दी गई है. जल्द ही मनपा की आय में वृद्धि होकर जन सुविधाओं के कामों को रफ्तार मिलेगी, यह विश्वास भी आयुक्त डॉ. आष्टीकर ने व्यक्त किया.