प्रापर्टी टैक्स नहीं भरा तो होगी जब्ती की कार्रवाई
31 मार्च तक टैक्स भरे और जुर्माने में 25 प्रतिशत छूट पाये
* उपायुक्त नरेंद्र वानखडे ने जब्ती से मुक्ति पाने का आह्वान
अमरावती/ दि.11– आगामी 31 मार्च तक प्रापर्टी का टैक्स भरे और जुर्माने में 25 प्रतिशत छूट पाये. अगर वक्त रहते टैक्स नहीं भरा तो जब्ती की कार्रवाई की जाएगी. टैक्स भरकर जब्ती से मुक्ति पाये, ऐसा आह्वान उपायुक्त तथा मध्य जोन क्रमांक के सहायक आयुक्त नरेंद्र वानखडे ने किया है.
जोन क्रमांक 2 में सहायक आयुक्त नरेंद्र वानखडे के मार्गदर्शन में प्रापर्टी टैक्स वसूली का अभियान चलाया जा रहा हेै. सभी बकाया प्रापर्टी टैक्स धारक तत्काल टैक्स की रकम मनपा में भरे और होने वाली जब्ती की कार्रवाई को टाले. उपरोक्त अभियान के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 23 रायली प्लाट में मनपा की टीम व्दारा अभियान छेडा गया. गुलशन टावर स्थित प्रापर्टी धारक सुनीलकुमार ब्रिजलाल अडवाणी की प्रापर्टी पर 1 लाख 47 हजार 531 रुपए टैक्स बकाया है. उसी तरह एवीसी प्रापर्टी धारक श्रीमती रितु सुनीलकुमार अडवाणी की प्रापर्टी के किरायादार रिलायन्स निप्पान पर 3 लाख 66 हजार 427 रुपए टैक्स बकाया है. इसमें से 6 लाख रुपए टैक्स वसूल किया गया. प्रापर्टी क्रमांक 311 के धारक विनोद तुलशिराम साहू (होटल) मोफिसल प्लाट की प्रापर्टी पर 32 हजार 151 पर 25 प्रतिशत छूट छोडकर 28 हजार 816 रुपए वसूल किये गए. प्रणय मालवीय के किरायेदार दातेराव एसके टायर मोर्शी रोड पर बकाया 49 हजार वसूल किया. डी.डी.सिकची के प्रापर्टी पर किरायेदार एक्साइज बैटरी पर बकाया 66 हजार 320 रुपए के बदले में जब्ती की कार्रवाई के तहत प्रापर्टी से 3 नग बैटरी जब्त की गई. सभी ्रप्रापर्टी धारक बकाया प्रापर्टी टैक्स की रकम तत्काल मनपा में जमा कर जब्ती की कार्रवाई से बचे, ऐसा आह्वान मनपा व्दारा किया गया है. इस कार्रवाई में उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, सहायक क्षेत्रीय अधिकारी बी.एन.जोगी, टैक्स निरीक्षक अशोक बारांगोले, वसूली लिपिक विनोद मारवे, फैयान खान, विक्की पाल, सहायक अभियंता वैभव काले, अतिक्रण विभाग के कर्मचारी व पुलिस कर्मियों का समावेश था.