अमरावतीमुख्य समाचार

समुदाय स्वास्थ्य अधिकारियों की प्रलंबित मांगें ंपूर्ण हों

जिप सीईओ को सौंपा गया ज्ञापन

अमरावती/दि.11- समुदाय स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा कोविड संक्रमण काल के दौरान अपनी जान को खतरे में डालकर स्वास्थ्य प्रशासन के निर्देश पर काम किया गया. किंतु उनके कामों का कहीं पर भी कोई उल्लेख नहीं किया गया. साथ ही उन्हें विगत सात माह का भत्ता और दो माह का वेतन भी नहीं दिया गया. इस उदासिनता के चलते समूदाय स्वास्थ्य अधिकारियों में जबर्दस्त निराशा व्याप्त है. साथ ही उन्हें विभिन्न आर्थिक समस्याओं व दिक्कतों का भी सामना करना पड रहा है. अत: जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमे द्वारा समुदाय स्वास्थ्य अधिकारियों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाये. इस आशय की मांग का ज्ञापन महाराष्ट्र राज्य समुदाय स्वास्थ्य अधिकारी संगठन की जिला शाखा द्वारा जिप सीईओ अविश्यांत पंडा को सौंपे गये ज्ञापन में की गई है.
इस ज्ञापन में यह चेतावनी भी दी गई कि, यदि समुदाय स्वास्थ्य अधिकारियों की मांगों को तुरंत ही पूर्ण नहीं किया गया, तो 13 जनवरी से 16 जनवरी तक सभी समुदाय स्वास्थ्य अधिकारी काले फीते लगाकर मूक आंदोलन करेंगे और 17 जनवरी को सामूहिक अवकाश लेकर जिप मुख्यालय के सामने एक दिवसीय धरना आंदोलन किया जायेगा.

Related Articles

Back to top button