एक माह में ओबीसी के 3,250 घरकुलों के प्रस्ताव पर लगी मुहर
जिले को 14 हजार का लक्ष्य, जिप प्रशासन में गतिविधियां तेज

अमरावती /दि.17– अन्य पिछडावर्गीयों यानि ओबीसी के लिए मोदी आवास योजनांतर्गत जिले में प्रतिसप्ताह 800 नये घरकुलों को मंजूरी दी जा रही है. जिसके तहत अब तक जिले भर में 3,250 प्रस्तावों का निपटारा किया जा चुका है. बता दें कि, अमरावती जिले को इस योजना के तहत 14,178 घरकुलों का लक्ष्य दिया गया है. जिसे पूर्ण करने हेतु सीईओ अविश्यांत पंडा के मार्गदर्शन में जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा द्वारा बडी तेजी के साथ काम किया जा रहा है.
जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा को विगत दिसंबर माह में इस योजना का लक्ष्य प्राप्त हुआ था. जिसके बाद प्रतिसप्ताह 800 के हिसाब से एक माह के भीतर 3 हजार 250 प्रस्तावों को मंजूरी देते हुए उनका निपटारा किया गया. इस योजना के लिए लाभार्थियों का चयन समाज कल्याण विभाग के मार्फत किया जाता है. केंद्र सरकार ने वर्ष 2024 तक ग्रामीण क्षेत्र में सभी के लिए घर की नीति घोषित की है. इससे पहले घरकुल योजना अनुसूचित जाति व जनजाति प्रवर्ग के लिए चलाई जा रही थी. साथ ही रमाई आवास व शबरी आवास योजना के साथ-साथ विमुक्त जाति व भटक्या जनजाति के लिए यशवंतराव चव्हाण मुक्त वसाहत योजना शुरु की गई थी. इसमें अन्य पिछडावर्गीय यानि ओबीसी के लिए कोई योजना नहीं थी. जिसके परिणाम स्वरुप मोदी आवास योजना के तहत ओबीसी प्रवर्ग को भी इस योजना में शामिल किया गया है. जिसके लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.
* जगह खरीदने हेतु 1 लाख की सहायता
अन्य पिछडा वर्गीय प्रवर्ग के पात्र लाभार्थी के पास घरकुल हेतु खुद की जगह उपलब्ध नहीं रहने पर ऐसे लाभार्थियों को क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले घरकुल जगह खरीदी वित्त सहाय योजना के तहत 500 चौरस फीट की जगह खरीदने हेतु 1 लाख रुपए देने का निर्णय लिया गया है. इस हेतु इससे पहले 50 हजार रुपए दिये जाते थे.
* मोदी आवास योजनांतर्गत लाभार्थियों को 1 लाख 30 हजार रुपयों का अनुदान दिया जाता है. यह रकम तीन किश्तों में लाभार्थी के बैंक खाते में जमा कराई जाती है. जिला परिषद ने मंजूरी प्राप्त सभी लाभार्थियों को पहली किश्त वितरीत कर दी गई है.
– अविश्यांत पंडा,
सीईओ, जिप अमरावती.
* तहसीलनिहाय मंजूर घरकुल
तहसील लक्ष्य मंजूरी
अचलपुर 1366 462
अमरावती 897 286
अंजनगांव सुर्जी 735 47
भातकुली 535 235
चांदूर रेल्वे 1131 158
चांदूर बाजार 1154 439
चिखलदरा 235 69
दर्यापुर 1637 128
धामणगांव रेल्वे 1007 71
धारणी 217 53
मोर्शी 1474 79
नांदगांव खंडे. 1367 520
तिवसा 1097 303
वरुड 1353 408
कुल 14878 2350