अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

साईनगर और एमआईडीसी में नए पुलिस स्टेशन निर्माण का प्रस्ताव

बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक राणा ने सीएम को अंतिम मंजूरी के लिए भेजा

* निधि भी की मांग
अमरावती/दि. 18– बडनेरा और राजापेठ पुलिस स्टेशन का विभाजन कर साईनगर पुलिस स्टेशन तथा राजापेठ व फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन का विभाजन कर एमआईडीसी में नया पुलिस स्टेशन निर्माण करने के लिए विधायक रवि राणा ने अनेक बार राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के पास मांग की. साथ ही पुलिस आयुक्त की तरफ से इस बाबत प्रस्ताव भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे. इस निमित्त अंतिम मंजूरी के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है.
जानकारी के मुताबिक बडनेरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रवि राणा यह नागरिकों की समस्या का निवारण करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते है. नागरिकों को समय पर सुरक्षा मिले और परिसर में पुलिस स्टेशन होने की मांग नागरिकों द्वारा लगातार की जा रही थी. शिकायत देने के लिए नागरिकों को पुलिस स्टेशन तक लंबी दूरी से आना पडता है और शिकायत में देरी होने पर उन्हें अनेक समस्याओं का सामना भी करना पडता है. इस कारण विधायक रवि राणा ने साईनगर और एमआईडीसी में नए पुलिस स्टेशन का निर्माण करने के लिए अमरावती के पुलिस आयुक्त को प्रस्ताव प्रस्तुत करने कहा था. इसके मुताबिक बडनेरा और राजापेठ पुलिस स्टेशन का विभाजन कर साईनगर में नया पुलिस स्टेशन निर्माण करने और राजापेठ व फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन का विभाजन कर एमआईडीसी में भी नया पुलिस स्टेशन निर्माण करने का प्रस्ताव राज्य के पुलिस महासंचालक को प्रस्तुत किया गया है. इस प्रस्ताव को विधायक रवि राणा ने शासन से मंजूरी दिलवाने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर प्रस्ताव मंजूर कर निधि देने की मांग की है. दोनों पुलिस स्टेशन की इमारत निर्माण के लिए यह निधि की मांग की गई है. इस कारण लंबी दूरी पर रहनेवाले नागरिकों को परिसर में ही पुलिस स्टेशन का निर्माण होने पर अपनी शिकायत व अन्य काम करने में सुविधा होगी. विधायक रवि राणा के इस प्रयास की नागरिकों ने सराहना की है और जल्द ही इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की संभावना व्यक्त की है.

 

Back to top button