अमरावतीविदर्भ

अमरावती में पंद्रह दिनों के लॉकडाउन का प्रस्ताव

(manpa)मनपा की आमसभा में होगी विविध विषयों पर चर्चा

प्रतिनिधि/दि.१८

अमरावती – इन दिनों विभिन्न क्षेत्रों में लगातार बढ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए अमरावती शहर में पंद्रह दिनों का कडा लॉकडाउन लगाने का प्रस्ताव शिवसेना के गुटनेता भारत चौधरी ने आगामी २० अगस्त को होने जा रही मनपा की आमसभा में चर्चा हेतु पेश किया है. बता दें कि, आगामी २० अगस्त को भी मनपा की आमसभा ऑनलाईन तरीके से होना प्रस्तावित है. जिसमें विभिन्न विषयों और प्रस्तावों पर चर्चा होगी. इस प्रस्तावित आमसभा के लिए मनपा प्रशासन द्वारा हाईटेक व्यवस्थाएं की गई है और आमसभा की कार्यक्रम पत्रिका भी तैयार करते हुए इसकी सूचना सभी नगरसेवकों को दे दी गई है. ज्ञात रहे कि, मार्च माह से जून माह तक कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए मनपा की आमसभा आयोजीत ही नहीं की गई और विगत माह में २० जुलाई को यह आमसभा ऑनलाईन तरीके से आयोजीत की गई थी. वहीं कोरोना का संकट अब भी बना हुआ है. जिसके चलते इस बार भी मनपा की आमसभा ऑनलाईन तरीके से ही आयोजीत की जायेगी. जिसमें मनपा के विश्वरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सभागार में केवल महापौर, उपमहापौर, स्थायी समिती सभापति, मनपा आयुक्त व गुटनेताओं सहित कुछ चुनिंदा अधिकारी ही उपस्थित रहेंगे. वहीं सभी नगर सेवक अपने-अपने घरों में रहकर अपने मोबाईल फोन के जरिये इस ऑनलाईन आमसभा में हिस्सा लेंगे. इस आमसभा के लिए सभी नगरसेवकों ने अपनी-अपनी ओर से कुछ प्रस्ताव पेश किये है. जिसमें शिवसेना के गुटनेता भारत चौधरी ने कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने हेतु अमरावती शहर में १५ दिनों का लॉकडाउन लगाने का प्रस्ताव पेश किया है.

Related Articles

Back to top button