* बैंक और सोसायटी के कर्जदार 28 किसान
* सहकारिता आयुक्त ने मंगाई जानकारी
अमरावती/दि.16– कोरोना महामारी में मृत जिले के 28 किसानों की कर्जमाफी का प्रस्ताव गत दो वर्षों से निर्णय का इंतजार कर रहा है. खबर है कि, सहकारिता आयुक्त ने ऐसे किसानों की जानकारी तलब की है. सरकार द्वारा कर्जमाफी दिये जाने की प्रतीक्षा हो रही है. परिवार गृहस्वामी को खोने के साथ ही सिर पर कर्ज का बोझ ढो रहे हैं. जिन किसानों की कोरोना के कारण मृत्यु हुई, उनमें से 15 जिला सहकारी बैंक और 13 किसान सोसयटी के खातेदार थे. यह भी बताया गया कि, पतसंस्था और सोसायटी के 104 खातेदार चल बसे हैं. उनमें भी अधिक कर्जवाले 13 खातेदार हैं.
कोरोना के कारण मृत किसानों को कर्जमाफी देने के निर्णय पर राज्य शासन ने सकारात्मक रुख अपनाया था. सहकारिता आयुक्त ने प्रत्येक जिले से रिपोर्ट मंगाई थी. अमरावती से दो वर्ष पहले दिसंबर 2022 में प्रस्ताव भेजा गया. जिसमें 28 कर्जदार किसानों का समावेश है. उनके खेत प्लॉट, घर आदि संपत्ति बैंकों के पास गिरवी है. सहायक निबंधक ने जांच में यह बात पायी है.
* सरकार भूल गई
सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण राउत ने कहा कि, कोरोना महामारी का दंश कम होने के साथ सरकार ऐसे किसी प्रस्ताव के बारे में भूल गई लगता है. जबकि घर का मुखिया खो देने से परिवारों की आर्थिक दशा अत्यंत दयनीय हो गई है. राउत ने सरकार से ऐसे किसानों के परिवारों को तत्काल मदद देने की बात कही.