-
मप्रसा सेवा समित की ओर से राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज या रानी लक्ष्मीबाई के नामों का चयन करने की मांग
अमरावती/दि.15 – राजापेठ उठान पुल के नामकरण हेतू मनपा मुख्य अभियंता ने प्रस्ताव आमंत्रित किये है. इसी के चलते महाराणा प्रतापसिंह सार्वजनिक सेवा समिति व्दारा दो नामों का प्रस्ताव भेजा. उसमें पहला नाम है राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज या झांसी की रानी लक्ष्मीबाई चोैक नामों का सुझाव भेजा है.
शनिवार, 12 दिसंबर को एक अखबार में प्रकाशित खबर में राजापेठ उड्डान पुल के लिए वीर बिरसा मुंडा नाम सुझाया है. लेकिन मनपा मुख्य अभियंता की ओर से नाम के प्रस्ताव आमंत्रित किये है. इसलिए महाराणा प्रतापसिंह सार्वजनिक सेवा समिति के अध्यक्ष प्रा.डॉ.पृथ्वीराजसिंह राजपूत, सचिव विजयसिंह सिसोदिया, कोषाध्यक्ष रुद्रपालिसंह ठाकुर ने उक्त उड्डान पुल के लिए मनपा मुख्य अभियंता को राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज या झांसी की रानी लक्ष्मीबाई चोैक नाम सुझाकर आग्रह किया की इन दो नामों में से एक नाम का चयन किया जाए. क्योंकि अमरावती शहर में गाडगे नगर चौक, आंबेडकर चौक, गांधी चौक, प्रताप चौक, महात्मा फुले चौक आदि है. इसलिए राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज किंवा रानी लक्ष्मीबाई चोैक यह नाम ज्यादा उचित रहेगे, उक्त नामों का मप्रस सेवा समिति के अध्यक्ष प्रा.डॉ.पृथ्वीराजसिंह राजपूत, सचिव विजयसिंह सिसोदिया, कोषाध्यक्ष रुद्रपालिसंह ठाकुर समेत हिरासिंहजी चौहान, रामसिंह येवतीकर, डॉ.प्रकाशसिंह सूर्यवंशी, प्रकाशसिंह ठाकूर, प्रदीपसिंह पवार, जयसिंह ठाकुर, संजयसिंह भदौरिया, संजयसिंह सेंगार, अविनाशसिंह गौर, सुरेंद्रसिंह सेंगर, अतुलसिंह राजपुत, मालती सिसोदिया, तारामती जनवार, संजीवनी दीक्षित, कमलादेवी राठोैड, विद्या सिकरवार, मीरा कछवाह, वसंतकुमारसिंह नगरकर, राजेंद्रसिंह बैस, विरेंद्रसिंह दीक्षित, रमेशसिंह गौतम, जयनारायणसिंह गौतम, सागरसिंह रघुवंशी, पृथ्वीराजसिंह चंदेल आदि सुझाव दिया है.