अपर वर्धा से पानी प्राप्त करने किसानों से प्रस्ताव आमंत्रित
अमरावती-/दि.14 अप्पर वर्धा प्रकल्प में रबी के सीजन हेतु पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध है तथा सिंचाई के लिए बांध से पांच बार पानी छोडा जाना प्रस्तावित है. इस हेतु लाभ क्षेत्र के किसान बांधवों से 10 नवंबर से पहले संबंधित शाखा कार्यालयों में आवेदन करने का आवाहन किया गया है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अपर वर्धा बांध प्रशासन तथा सिंचाई विभाग द्वारा बताया गया है कि, दाहीनी मुख्य नहर के आरंभ से आगे 95.50 किमी तक तथा बाई मुख्य नहर से आरंभ से आगे 42.40 किमी तक लाभ क्षेत्र में सभी वितरिका व जलाशय पर अधिसूचित नदी-नालों के आसपास स्थित लाभ क्षेत्र हेतु रबी सीजन के लिए पानी दिया जायेगा. वितरण व्यवस्था के जरिये जहां तक सुलभ तरीके से पानी जा सकता है, वहां तक नहर संचलन कार्यक्रम अनुसार पुच्छ क्षेत्र से मुख क्षेत्र की ओर यानी टेल टू हेड तत्व के अनुसार सिंचाई होना आवश्यक है.
नवंबर से मार्च के दौरान पांच बार मिलेगा पानी
अपर वर्धा सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता द्वारा बताया गया कि, नवंबर से मार्च माह के दौरान रबी फसलों की सिंचाई हेतु अपर वर्धा बांध से पांच बार पानी उपलब्ध कराया जायेगा. ऐसे में नहर के प्रवाह तथा नहर सहित नदी-नालों पर मंजुर उपसा सिंचाई योजना के जरिये पानी लेने हेतु प्रारूप क्रमांक 7 में आवश्यक जानकारी भरते हुए पानी की मांग के लिए 10 नवंबर तक आवेदन पेश किये जाये. यह आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से नि:शुल्क है. साथ ही इच्छूक लाभधारकों को उनकी ओर बकाया रहनेवाली रकम का एक-तिहाई हिस्सा और जारी वर्ष का अग्रिम पानीपट्टी शुल्क भरना होगा. इसके अलावा उपसा सिंचन लाभधारकों को नल मार्ग पर पानी का मीटर लगाना होगा.
इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी हेतु अप्पर वर्धा सिंचाई विभाग के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है.