अमरावतीमुख्य समाचार

मनपा चुनाव को लेकर 223 गुंडों के तडीपारी के प्रस्ताव

बीते पांच माह में 56 आरोपियों को किया तडीपार

* एक एमपीडीए, 2876 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
अमरावती/ दि.8 – पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने, इसी तरह आगामी महानगरपालिका चुनाव को लेकर पुलिस थाना निहाय आरोपियों के खिलाफ तडीपारी और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है. अपराधियों के अपराधों की जानकारियां हासिल कर सूची तैयार की गई है. जिसके आधार पर 233 गुंडों के खिलाफ तडीपारी की कार्रवाई की जा रही है. इसके प्रस्ताव तैयार किये गए है. जनवरी से मई माह तक इन पांच माह में 56 लोगों को तडीपार किया गया हैैं.
अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक से मिली जानकारी के अनुसार जनवरी 2022 से मई 2022 तक पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में धारा 107 सीआरपीसी के तहत 2452 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. धारा 109 के तहत 35, धारा 110 के तहत 190, धारा 56, 57 महाराष्ट्र पुलिस कानून के तहत 56 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. धारा 122 के तहत 44, धारा 93 महाराष्ट्र दारु कानून के तहत 99, एमपीडीए के तहत 1 ऐसे कुल 2876 प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई हैं. इसी तरह पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र से पिछले वर्ष जनवरी 2021 से मई 2021 के बीच 22 व्यक्तियों को तडीपार किया गया था. सन 2022 में जनवरी से मई माह तक 56 लोगों को तडीपार किया गया है. महानगर पालिका के चुनाव को देखते हुए 223 गुंडों के खिलाफ तडीपारी का प्रस्ताव भेजकर उन आरोपियों के खिलाफ तडीपारी की कार्रवाई की जा रही है. इसी तरह अन्य धाराओं के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई प्रस्तावित है, ऐसी भी जानकारी अपराध शाखा पुलिस व्दारा जारी पत्र के माध्यम से दी गई.

Related Articles

Back to top button