
धारणी/दि.21 – मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल ने रविवार की शाम केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से धारणी तथा चिखलदरा तहसील के तापी नदी पर पुल निर्माण के लिये करीब 50 करोड़ रुपए की मांग का प्रस्ताव रखा. विधायक पटेल ने इसके लिये नितिन गडकरी से करीबन 1 घंटे तक चर्चा की.
विधायक पटेल के सहायक छोटू देशमुख ने बताया कि प्रस्तावित नये पुल की सूची केंद्रीय मंत्री गडकरी को सौंपी गई है, जिसमें धारणी के समीप खार्या में आंतराज्यीय पुल, मुक्ताई, बिजूधावड़ी, कारंजखेडा, सिमाडोह-रायपुर तथा गवताल होड में पूल का निर्माण करना अपेक्षित है. इसके लिये कुल 27 करोड़ की आवश्यकता है. केंद्र सरकार से पूल निर्माण हेतु यह निधि उपलब्ध करवाने की मांग विधायक पटेल ने नितिन गडकरी से की. जिस पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने विधायक पटेल को पूल निर्माण के लिये निधि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया.
बता दें कि विधायक राजकुमार पटेल तथा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बीच काफी अच्छे संबंध है. मेलघाट के विकास के लिए किसी से भी मुलाकात करने व निधि प्राप्त करने का प्रयास करने की बात राजकुमार पटेल ने कही.