अमरावती/दि.21 – मनपा की आस्थापना अधिकारी-कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार संशोधित वेतन श्रेणी लागू करने को मनपा की बुधवार को हुई आमसभा ने मंजूरी प्रदान की है. इस निर्णय से मनपा के तिजोरी पर हर महिने 1 करोड 35 लाख रुपए का बोझ पडेगा.
सातवें वेतन आयोग की शिफारिशों के अनुसार संशोधित वेतन श्रेणी लागू करने को मंजूरी देने का प्रशासकीय विषय सभागृह में चर्चा के लिए रखा गया था. पूर्व महापौर विलास इंगोले समेत सभी सदस्यों ने यह विषय मंजूर किया तथा नगरसेवक प्रशांत वानखडे ने उत्पन्न वृध्दि के लिए कर्मचारी क्या उपाय करते है, इस तरह का प्रश्न उपस्थित किया. विषय को अपना विरोध नहीं, इस विषय की शर्तो का अधिकारी-कर्मचारियों ने पालन करने की सूचना वानखडे ने की. साथ ही उत्पन्न नहीं बढा तो मनपा के कामकाज पर इसका परिणाम होगा, ऐसा पूर्व उपमहापौर संध्या टिकले ने सभागृह को बताया.