अमरावती/प्रतिनिधि/दि.५-खेलो इंडिया योजना अंतर्गत पूरे देशभर में १ हजार खेलो प्रशिक्षण केंद्र निर्माण किए जाएगें. इस अंतर्गत १४ खेलों का समावेश किया गया है. इनमें तीरंदाजी, मैदानी, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, सायकलिंग, फेसिंग, हॉकी, जूडो, रोविंग, शूटिंग, स्वीमिंग, टेबल टेनिस, वेट लिफ्टिंग, कुश्ती, फुटबाल व अन्य पारंपरिक खेलों का समावेश किया गया है. चालू आर्थिक वर्ष में कम से कम १०० प्रशिक्षण केंद्र शुरु करने का लक्ष्य सरकार का है. अमरावती जिले के इच्छूक संस्थाओं द्वारा १० अगस्त से पूर्व परिपूर्ण प्रस्ताव तीन प्रतियों में कार्यालय में प्रस्तुत किया जाए या फिर वेबसाइड पर अपलोड किया जाए. अधिक जानकारी के लिए जिला क्रीडा १०० प्रशिक्षण केंद्र शुरु करने का प्रस्ताव