अमरावती

टोल कर्मियों का प्रस्तावित अनशन रद्द

चर्चा के बाद लिया गया निर्णय

  • प्रलंबित मांगों के लिए 1 जनवरी से आंदोलन की चेतावनी दी थी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.३० – समीपस्थ नांदगांव पेठ पर टोल नाके का संचालन करनेवाले आईआरबी प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ टोल कर्मचारियों ने आगामी 1 जनवरी से आमरण अनशन की चेतावनी दी थी. लेकिन मुंबई में हुई बैठक में प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों की मांगों पर सकारात्मक सोच दर्शाये जाने के साथ ही उनकी मांगों को पूर्ण करने का संकेत दिए जाने से फिलहाल 1 जनवरी से किया जानेवाला आंदोलन रद्द किया गया है.
जानकारी के मुताबिक गत 4 वर्षों से टोल नाके पर कार्यरत कर्मचारियों को वेतनवृद्धि तथा दीपावली का बोनस नहीं मिला है. 4 वर्षों में 10 प्रतिशत वेतन वृद्धि व 3 हजार रुपए बोनस देकर कर्मचारियों को चुप कराया गया. दोनों मांगें पूर्ण नहीं हुई, तो 1 जनवरी से गौरव राठोड व अन्य टोल कर्मियों ने टोल नाके के पास 1 जनवरी से आमरण अनशन की चेतावनी दी थी. मुंबई के कार्यालय में गौरव राठोड से चर्चा कर मांगों की पूर्ति का आश्वासन प्रबंधन की ओर से दिए जाने से फिलहाल अनशन आंदोलन स्थगित किया गया है.

Back to top button